CBSE : टर्म-1 परीक्षा परिणाम से नाखुश विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन के लिए मौका

CBSE : टर्म-1 परीक्षा परिणाम से नाखुश विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन के लिए मौका
X
सीबीएसई ( CBSE ) द्वारा ऑनलाइन शिकायत निवारण सुविधा दी है, इसी के माध्यम से विद्यार्थी टर्म-1 परिणाम को लेकर अपनी आपत्ति स्कूल को भेज सकते हैं। स्कूल सामूहिक रूप से विवादों को बोर्ड के पास भेजेंगे।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( central board of secondary education ) ने 10वीं व 12वीं कक्षा के टर्म-1 के परीक्षा परिणाम से नाखुश विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन ( revaluation ) के लिये मौका दिया है। ऐसे विद्यार्थी ऑनलाइन ही पुनर्मूल्यांकन के लिये अप्लाई कर सकते हैं। सीबीएसई ( CBSE ) द्वारा ऑनलाइन शिकायत निवारण सुविधा दी है, इसी के माध्यम से विद्यार्थी टर्म-1 परिणाम को लेकर अपनी आपत्ति स्कूल को भेज सकते हैं। स्कूल सामूहिक रूप से विवादों को बोर्ड के पास भेजेंगे।

इसके लिए 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन करने का शनिवार को अंतिम दिन है। जबकि 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी 31 मार्च तक पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि सीबीएसई ने कहा है कि टर्म-1 परिणाम के बारे में विवाद सत्यापन, टर्म-2 की परीक्षा के बाद किया जाएगा। बता दें कि सीबीएसई की 10वीं व 12वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर माह में हुई थी। 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जहां 11 मार्च की रात को जारी किया गया था, वहीं 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 19 मार्च को घोषित किया गया था।

सीबीएसई ने टर्म-1 का परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी ना कर सीधे स्कूलों में भेजा था। टर्म-1 में मिले अंकों को लेकर कुछ विद्यार्थियों ने आपत्ति जताई थी। इसको लेकर हुए विवाद के समाधान के लिए बोर्ड ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिकायत निवारण सुविधा प्रदान की है। विद्यार्थी सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 10वीं के विद्यार्थियों के पास आवेदन करने का 26 मार्च तक का समय है, वहीं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिकायत निवारण की यह सुविधा 31 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।

आपत्तियों का समाधान टर्म-2 की परीक्षा के बाद

बताया गया है कि सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम से नाखुश विद्यार्थियों को संतुष्ट करने के लिये एक मौका दिया है। लेकिन विद्यार्थियों की आपत्तियों का समाधान टर्म-2 के परीक्षा के बाद किया जाएगा। टर्म-1 की परीक्षा के दौरान अगर किसी प्रश्न में गड़बड़ी थी तो विद्यार्थियों को उस प्रश्न के अंक गए हैं। टर्म-2 की परीक्षा समाप्त होने के बाद ही विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। सीबीएसई की वेबसाइट पर यह आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं।

Tags

Next Story