Cbse Practical Exam : जनवरी में होंगी 10वीं व 12वीं की प्रेक्टिकल परीक्षाएं, वायरल डेटशीट को सीबीएसई ने बताया फर्जी

बहादुरगढ़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के बीच स्कूलों ने प्रेक्टिकल परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी है। प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी से 15 फरवरी तक होंगी। एक बार परीक्षा छूट जाने के बाद बोर्ड दूसरा मौका नहीं देगा। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए सेंपल पेपर के साथ ही प्रश्न बैंक भी जारी कर दिए हैं। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी। सभी सिद्धांतिक विषयों में 80 और प्रायोगिक विषयों में 70 अंक के कुल 38 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें 20 अंक के बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे। अति लघुत्तरीय व लघुत्तरीय सवाल भी पूछे जाएंगे। इसके अलावा सीबीएसई ने इंटरनेट मीडिया पर चल रही 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की कथित डेटशीट को भी फर्जी बताया है।
सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट मूल्यांकन एक जनवरी से शुरू होंगे। यह परीक्षा 15 फरवरी तक पूरी करनी है। बोर्ड ने इसे लेकर सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया है। बोर्ड के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार होगी। प्रेक्टिकल्स की डेटशीट की सूचना विद्यार्थियों और अभिभावकों को देना स्कूल की जिम्मेदारी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के समन्वयक का कार्यभार संभालने वाले वीएन झा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट फर्जी है। अभी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट की घोषणा होना बाकि है। जल्द ही डेटशीट जारी होगी।
सीबीएसई ने सैंपल पेपर और प्रश्न बैंक भी जारी किए हैंं, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में किसी भी तरह की दिक्कत न हो और शिक्षक भी उन्हें उसी के अनुसार तैयार करवा सकें। विद्यार्थी सेंपल पेपर को ऑनलाइन बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। मॉडल पेपर के अनुसार छात्रों को इस बार दो अंक के 5 सवाल, तीन अंक के 6, चार अंक के 3 सवाल व पांच अंक के 4 सवाल पूछे जाएंगे। इंटरनल व असाइनमेंट के 20 अंक है। इसी तरह प्रायोगिक विषय होने के कारण जीव विज्ञान, भौतिकी व रसायन में 70 अंक की परीक्षा होगी और 30 अंक प्रायोगिक परीक्षा के शामिल होंगे। परीक्षा में पूछे जाने वाले चार अंक के 3 सवाल प्रेक्टिकल बेस्ड होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS