CBSE ने बदला ​पैट्रन : 10वीं-12वीं की परीक्षा में OMR सीट भरने के नए निर्देश जारी, जानें अब क्या करना होगा

CBSE ने बदला ​पैट्रन : 10वीं-12वीं की परीक्षा में OMR सीट भरने के नए निर्देश जारी, जानें अब क्या करना होगा
X
अभी तक विद्यार्थियों को छूट थी कि वो कैपिटल या स्माल किसी भी लेटर में ओएमआर शीट पर अपने उत्तर भर सकते थे. लेकिन बोर्ड के नए निर्देश के अनुसार अब बचे हुए सभी पेपरों में सिर्फ कैपिटल लेटर में ही उत्तर लिखना होगा।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( central board of school education ) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के टर्म-वन एग्जाम के दौरान गड़बड़ी पकड़ने के बाद ओएमआर शीट ( Omr Sheet ) भरने का तरीका बदल दिया है। सीबीएसई ( cbse) द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार सभी परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट में प्रश्न के उत्तर के सापेक्ष भरे जाने वाले गोले के सामने स्माल लेटर में ए, बी, सी, डी लिखने की बजाय अब कैपिटल लेटर में ए, बी, सी, डी लिखने को कहा गया है।

अभी तक विद्यार्थियों को छूट थी कि वो कैपिटल या स्माल किसी भी लेटर में ओएमआर शीट पर अपने उत्तर भर सकते थे. लेकिन बोर्ड के नए निर्देश के अनुसार अब बचे हुए सभी पेपरों में सिर्फ कैपिटल लेटर में ही उत्तर लिखना होगा। सीबीएसई ने अपने सर्कुलर में बदलाव के पीछे मूल्यांकन में अक्षर को पहचानने में होने वाली असुविधा को कारण बताया है। टर्म-वन की परीक्षा में उसी दिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।

परीक्षा होने के आधे घंटे बाद सीबीएसई आंसर-की भेजता है, जिसके आधार पर कापियों का मूल्यांकन स्कूल के शिक्षक ही करते हैं। मूल्यांकन के बाद उसी दिन अंक चढ़ाकर उत्तर पुस्तिकाओं को भी सीबीएसई को भेजना होता है। परीक्षा केंद्रों से भेजी जा रही उत्तर पुस्तिकाओं की बारीकी से जांच करने के बाद सीबीएसई ने अब कैपिटल ए, बी, सी, डी लिखने को कहा है। परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान इनविजिलेटर परीक्षार्थियों के ओएमआर में कैपिटल में ए, बी, सी, डी लिखना भी जाचेंगे। आब्जर्वर भी यह देखेंगे और सुनिश्चित कराएंगे।

Tags

Next Story