CBSE ने दिया मौका : Term 1 के रिजल्ट को लेकर 20 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करवाएं 10 और 12वीं के विद्यार्थी

CBSE ने दिया मौका : Term 1 के रिजल्ट को लेकर 20 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करवाएं 10 और 12वीं के विद्यार्थी
X
सीबीएसई ( cbse ) ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए 26 मार्च व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 31 मार्च तक की तिथि रखी गई थी जिसे अब बढ़ाते हुए 20 अप्रैल कर दिया गया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( central board of secondary education ) द्वारा कक्षा दसवीं व 12वीं के फर्स्ट टर्म ( first term ) का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। यदि किसी छात्र को अपने किसी विषय या सभी विषयों के थ्योरी मार्क्स को लेकर आपत्ति है तो वे ऑनलाइन डिस्प्यूट रिड्रेसल मैकेनिज्म के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। सीबीएसई ( cbse ) ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए 26 मार्च व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 31 मार्च तक की तिथि रखी गई थी जिसे अब बढ़ाते हुए 20 अप्रैल कर दिया गया है। सीबीएसई द्वारा इन आपत्तियों को लेकर अंतिम निर्णय टर्म-2 परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा के बाद किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई बोर्ड द्वारा दो टर्म में दसवीं व 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। पहले टर्म की परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है और इसका रिजल्ट भी घोषित किया जा चुका है। ऐसे में कई छात्र ऐसे थे जो अपने इस रिजल्ट को लेकर खुश नहीं थे। कई छात्रों को इस रिजल्ट पर संदेह था। जिसको लेकर सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा के लिए ऑनलाइन डिस्प्यूट रिड्रेसल मैकेनि'म के तहत आपत्तियां मांगी है। छात्र आगामी 20 अप्रैल तक कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन मोड में दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

सीबीएसई बोर्ड द्वारा टर्म-1 रिजल्ट के तहत बोर्ड द्वारा छात्रों के केवल विभिन्न विषयों के अंक ही जारी किए गए थे जो किसी ऑनलाइन पोर्टल की बजाय स्कूलों के माध्यम से बताए गए थे। स्कूलों द्वारा अपने-अपने स्टूडेंट्स को उनके प्रैक्टिकल मार्क्स के जोड़ कर टर्म-1 के अंक आबंटित होने हैं। हालांकि सीबीएसई ने ऐसे सभी छात्र, छात्राओं जो बोर्ड द्वारा जारी टर्म-1 के मार्क्स से असंतुष्ट हैं उन्हें आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया है। छात्र ऑनलाइन मोड में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई छात्र टर्म-1 पर प्रदर्शन के संबंध में कोई आपत्ति उठाना चाहते हैं वे अपने स्कूल को लिखित रूप में सूचित कर सकते हैं। स्कूल छात्र के अनुरोध पर कार्रवाई करेंगे।

यदि स्कूल के स्तर पर किसी भी आपत्ति का समाधान किया जा सकता है तो स्कूल द्वारा लिखित रूप में संबंधित छात्र को परिणाम के बारे में सूचित किया जाएगा। महाराजा अग्रसेन स्कूल की प्रिंसिपल रीटा अरोड़ा ने बताया कि छात्र आगामी 20 अप्रैल तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएई डॉट जीओवी डॉॅट इन पर विजिट करना होगा। इसके बाद संबंधित विवरण दर्ज करके आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। बोर्ड द्वारा इन आपत्तियों को लेकर निर्णय टर्म-2 परीक्षाओं की रिजल्ट की घोषणा के बाद ही किया जाना है।

Tags

Next Story