सीबीएसई ने 10th-12th की परीक्षाओं के लिए मांगी छात्रों की लिस्ट, केवल इनको मिलेगी Exam की परमिशन

सीबीएसई ने 10th-12th की परीक्षाओं के लिए मांगी छात्रों की लिस्ट, केवल इनको मिलेगी Exam की परमिशन
X
विद्यालयों से प्राप्त विद्यार्थियों की सूची में कोई भी विद्यार्थी सीबीएसई के अलावा किसी अन्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड में पंजीकृत नहीं होना चाहिए। इसी के मद्देनजर बोर्ड ने सभी स्कूलों से अपने विद्यार्थियों की सूची मांगी है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

सीबीएसई बोर्ड द्वारा 2022-23 में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में केवल उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति दी जाएगी जिनके नाम लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स ( एलओसी ) की ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जमा किए जाएंगे। विद्यालयों से प्राप्त विद्यार्थियों की सूची में कोई भी विद्यार्थी सीबीएसई के अलावा किसी अन्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड में पंजीकृत नहीं होना चाहिए। इसी के मद्देनजर बोर्ड ने सभी स्कूलों से अपने विद्यार्थियों की सूची मांगी है। उसी आधार पर रोल नंबर जारी किए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन व लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स ( एलओसी ) जमा करने का शेड्यूल जारी किया है।

यह दिए गए हैं दिशा-निर्देश

छात्र सीबीएसई के अलावा अन्य स्कूल शिक्षा बोर्ड पंजीकृत न हो। परीक्षा उप नियमों के प्रावधानों के अनुसार छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने के पात्र हो। छात्र अधिकृत और सीबीएसई से संबद्ध स्कूल से होना चाहिए। विद्यालय में विद्यार्थी नियमित कक्षाएं लगाता हो। सीबीएसई ऑनलाइन संबद्ध स्कूल सूचना प्रणाली डेटा समय सीमा से पहले स्कूलों द्वारा जमा किया जाना चाहिए। स्कूलों द्वारा किए गए किसी भी सुधार या संशोधन पर सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी विचार करेंगे।

यह रहेगा शेडयूल

एलओसी जमा करवाने के लिए बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर ई-परीक्षा के नाम से लिंक भी जारी किया गया है। 1500 रुपये शुल्क के साथ 31 अगस्त तक एलओसी जमा करा सकते हैं। इस तिथि के बाद एक से 15 सितंबर तक एलओसी फार्म जमा करवाने पर 2000 रुपये प्रति विद्यार्थी फीस जमा होगी। छात्रों को 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

नियमित विद्यार्थियों को ही मिले एलओसी : गिल

रिषिकुल स्कूल के प्रिंसिपल राजीव गिल ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा आगामी परीक्षाओं के लिए सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन व लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) जमा करने का शेड्यूल जारी किया है। इसके साथ ही बोर्ड ने स्कूलों को अपने यहां के नियमित विद्यार्थियों के नाम ही अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे उसकी हर हाल में पालना की जाएगी।

Tags

Next Story