CBSE ने जारी किए टोल फ्री नंबर, विद्यार्थी फोन कर ले सकेंगे परीक्षा से जुड़ी समस्या का समाधान

CBSE ने जारी किए टोल फ्री नंबर, विद्यार्थी फोन कर ले सकेंगे परीक्षा से जुड़ी समस्या का समाधान
X
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से फरवरी माह में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों का परीक्षाओं का तनाव दूर करने के लिए काउंसिलिंग हेल्पलाइन शुरू की गई है।

महेंद्रगढ़: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से फरवरी माह में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों का परीक्षाओं का तनाव दूर करने के लिए काउंसिलिंग हेल्पलाइन शुरू कर गई हैं।

कोरोना महामारी के बाद पिछले दो साल से विद्यार्थियों के पढ़ाई करने में काफी बदलाव आया है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में अतिरिक्त दवाब रहता हैं। विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि बोर्ड की परीक्षा में अच्छों अंकों के साथ उत्तीर्ण हो सके तथा अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सकें। इसके अलावा, विद्यार्थियों में गणित व विज्ञान जैसे विषयों को लेकर मन में भय रहता हैं। ऐसे में विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवालों का लेकर असमंजस में रहते हैं।

विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि विद्यार्थी परीक्षा से पहले परीक्षा से संबधित अपनी परेशानी को दूर कर सकें। काउंसलिंग का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी टोल फ्री नंबर 1800-11-8002 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। इसके लिए सीबीएसई के स्कूलों के छात्र 84 प्रिंसिपल व प्रशिक्षित काउंसलर से प्रशिक्षण ले सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर विद्यार्थी सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक फोन करके परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी काउंसलर से बात करने के बाद परीक्षा के लिए मानसिक रूप से मजबूत होंगे।

विद्यार्थियों को मिलेगा काफी फायदा

स्कूल प्राचार्य राजेश यादव ने बताया कि सीबीएसई की ओर से जारी किए गए टोल फ्री नंबर से विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। विद्यार्थी सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक टोल फ्री नंबर पर फोन करके अपनी समस्या का समाधन प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थी काउंसलर से बात करने के बाद परीक्षा के लिए मानसिक रूप से मजबूत होंगे।

Tags

Next Story