CBSE : नई नीति के तहत 10वीं का परिणाम तैयार करेंगे स्कूल

CBSE : नई नीति के तहत 10वीं का परिणाम तैयार करेंगे स्कूल
X
नए फार्मूले के तहत 10 अंक पीरियोडिक टेस्ट के, अर्धवार्षिक परीक्षा के 30 अंक और 40 अंक प्री-बोर्ड के होंगे।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) की नई गाइडलाइंस के अनुसार अब इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर स्कूल ही दसवीं के परीक्षार्थियों का परिणाम तैयार करेंगे। स्कूलों द्वारा आयोजित इंटरनल असेस्मेंट, पीरियोडिक या यूनिट टेस्ट, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का औसत निकालकर फाइनल परिणाम तैयार किया जाएगा। स्कूल रिजल्ट तैयार कर सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और बोर्ड इसे जारी करेगा।

महामारी के दौर में सीबीएसई ने देशभर के स्कूलों के लिए एक फार्मूला तैयार किया है। स्कूल के प्रिंसिपल व पांच भिन्न विषयों के शिक्षकों समेत एक परिणाम कमेटी बनेगी। जो स्कूल में हुए टेस्ट के आधार पर रिजल्ट तैयार करेगी। इस फार्मूले के तहत 10 अंक पीरियोडिक टेस्ट के, अर्धवार्षिक परीक्षा के 30 अंक और 40 अंक प्री-बोर्ड के होंगे। वहीं 20 अंक पहले की तरह इंटरनल असेस्मेंट के रहेंगे। सीबीएसई के अनुसार स्कूल के पिछले तीन साल के रिजल्ट औसत से दो फीसद ऊपर-नीचे ही रिजल्ट होना चाहिए। विषयवार अंकों का औसत भी पिछले तीन सालों में मिले अंकों के आस-पास होना चाहिए। इसकी जांच के लिए सीबीएसई स्कूलों के रिकॉर्ड की जांच कर सकता है। सीबीएसई ने स्कूलों को पांच मई परिणाम कमेटी बनाते तथा 5 जून तक सभी छात्रों का रिजल्ट तैयार कर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ताकि सीबीएसई की ओर से 20 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा सके।

Tags

Next Story