कोरोना के बीच ITI के विद्यार्थियों का होगा CBT टेस्ट, डीजीइटी ने जारी किया शेडयूल

कोरोना के बीच ITI के विद्यार्थियों का होगा CBT टेस्ट, डीजीइटी ने जारी किया शेडयूल
X
हालांकि परीक्षाओं के दौरान सभी प्रकार की हिदायत बरतने के आदेश दिए गए हैं। एक वर्षीय व दो वर्षीय कोर्सों की फाइनल परीक्षा सीबीटी ( कंप्यूटर बेस टेस्ट ) करवाया जा रहा है।

कैथल। भले ही पूरे प्रदेश में कोरोना की लहर को लेकर शिक्षण संस्थानों का अवकाश घोषित कर दिया गया हो लेकिन आईटीआई की परीक्षाओं का शेडयूल भी जारी हो गया है। ऐसे में कोरोना काल में परीक्षाओं से विद्यार्थियाें की परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि परीक्षाओं के दौरान सभी प्रकार की हिदायत बरतने के आदेश दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद कोरोना संक्रमण से इंकार नहीं किया जा सकता। जानकार सूत्रों के अनुसार एक वर्षीय व दो वर्षीय कोर्सों की फाइनल परीक्षा सीबीटी ( कंप्यूटर बेस टेस्ट ) करवाया जा रहा है।

कैथल जिले के विद्यार्थियों की यह परीक्षाएं कैथल की आईटीआई में 23 से 31 जनवरी तक करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं में करीब दो हजार विद्यार्थिर्यों के भाग लेने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस बार कोरोना काल के चलते यह परीक्षाएं जुलाई-अगस्त 2021 की बजाय अब जनवरी 2022 में करवाई जा रही हैं।

ऐसा बताया जाता है कि भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा परीक्षाओं का शेडयूल पहले ही जारी कर दिया गया था। विशेष बात यह भी है कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने कोरोना को देखते हुए दो वर्षीय कोर्स वाले विद्यार्थियांे को बिना परीक्षा ही दूसरे वर्ष में प्रमोट कर दिया है। लेकिन एक व दो साल पूरा करने वाले विद्यार्थियों को यह परीक्षाएं देनी होंगी। आईटीआई के जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि परीक्षाओं का शेडयूल डीजीइटी निर्धारित करता है। सीबीटी परीक्षाओं का शेडयूल जारी किया गया है। परीक्षाओं में कोविड-19 की सभी गाइडलाइन व हिदायतों का पालन किया जाएगा।

Tags

Next Story