सीसीटीवी कैमरा घुमा चोरो ने आरी से काट दिया काॅपरेटिव बैंक का दरवाजा, 14 लाख 59 हजार 481 रुपये कर गए हाथ साफ

चोपटा। खंड के गांव जमाल स्थित कॉपरेटिव बैंक (Cooperative Bank) शाखा जमाल में 14 लाख 59 हजार 481 रुपए चोरी का मामला प्रकाश में आया है। नाथूसरी चौपटा पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं ।
शाखा प्रबंधक सज्जन कुमार ने नाथूसरी चोपटा पुलिस को शिकायत दी है। चोरी की शिकायत (complaint) मिलने पर डीएसपी जगत सिंह, नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी सत्यवान ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया और नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाखा प्रबंधक सज्जन कुमार ने नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि बैंक कार्यालय के अलमारी में 14 लाख 59 हजार481 रुपए रखे हुए थे।
जिनको अज्ञात चोरों ने रविवार रात को चुरा लिए। उनका कहना है कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरा की दिशा को चेंज कर दिया और आरी से दरवाजों को काटकर अंदर प्रवेश करके चोरी को अंजाम दिया। सुबह जब किसानों को खाद देने के लिए बैंक कर्मी गया तो उसने देखा कि बैंक के पिछली साइड में चोरों ने दरवाजे को काटकर एक सुराग बनाया हुआ है। और बैंक का सामान बिखरा पड़ा है उन्होंने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी उन्होंने आकर नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस को सूचना दी।
इस बारे में नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी सत्यवान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कॉपरेटिव बैंक जमाल में शाखा प्रबंधक द्वारा चोरी की सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया। शाखा प्रबंधक सज्जन कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। और चोरों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS