स्वास्थ्य सेवा : एंबुलेंस में लगाए सीसीटीवी, पंचकूला से पल-पल की नजर रखेंगे अधिकारी

सुनील छिक्कारा : सोनीपत
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में जीवन वाहिनी (एंबुलेंस) के जरिए स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर देने के लिए प्रयासरत हैं। आपातकालीन स्थिति में 24 घंटे तैयार रहने वाली एंबुलेंस (Ambulance) की गतिविधियों पर पल-पल की नजर रखने के लिए विभाग की तरफ से एंबुलेंस में सीसीटीवी स्थापित किए गए हैं। जिनके जरिए कंट्रोल में बैठा कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग पंचकूला में बैठे अधिकारी एंबुलेंस में तैनात कर्मचारी की गतिविधियों को देख सकेगें। लापरवाही मिलने पर उक्त कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि जिले में कुल 21 एंबुलेंस मौजूदा समय में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं व आपातकालीन समय के लिए तैनात की गई हैं। जो दिन-रात जिले की जनता के लिए तैयार रहती हैं। सड़क हादसे में घायल, गर्भवती को रेफर या डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा को घर तक छोड़ने के लिए नि: शुल्क उपलब्ध हैं। वहीं गत दिनों पहले तीन गाडि़यों को बेड़े में शामिल किया गया था, लेकिन चालक व ईएमटी की कमी होने के चलते उक्त गाडि़यां अस्पताल परिसर में धूल फांक रही हैं। विभाग की तरफ से एंबुलेंस चालक व ईमएटी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गाडि़यों में जीपीएस के साथ-साथ वीडियों कैमरें लगवाएं गए हैं। उक्त कैमरों से गाड़ी में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही हैं।
ईएमटी गाड़ी में मरीज के साथ बैठेगा, लापरवाही मिली तो विभागीय कार्रवाई
एंबुलेंस में चालक के साथ ईएमटी बैठकर मरीजों को लेकर जाने की सूचना विभाग के अधिकारियों को मिलती थी। ऐसे में तीसरी आंख से गाड़ी की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी। फलीट मैनेजर प्रवीन ने बताया कि ईएमटी गाड़ी में लाने वाले मरीज व रेफर होने पर मरीज के साथ पीछे बैठेगा। ताकि मरीज को जरूरत पड़ने पर जल्द स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके। लापरवाही मिलने पर उक्त कर्मचारी के लिए विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
सीट बेल्ट व मास्क न होने पर दी चेतावनी
एंबुलेंस पर तैनात चालक गाड़ी को चलाते से समय अगर चालक सीट बेल्ट नहीं लगाएं और कोविड-19 संक्रमण को लेकर जारी गाइड लाइन के मास्क न लगाने पर कंट्रोल में बैठा आप्रेटर चालक के पास कॉल कर उसे निर्देश देता हैं। बुधवार को रोहतक रेफर किए मरीज को लेकर जा रही गाड़ी में चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। जिसके तुरंत बाद चालक को निर्देश दिए गए। उसके बाद चालक ने सीट बेल्ट लगाई।
हर संभव जरूरी कदम उठाएं जा रहे हैं
आमजन को समय पर एंबुलेंस की सुविधा मिल सके उसके लिए विभाग की तरफ से हर संभव जरूरी कदम उठाएं जा रहे हैं। एंबुलेंस में जीपीएस के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरें स्थापित किए हैं। ताकि गाड़ी की गतिविधि पर नजर रखी जा सके। चालक व ईएमटी की लापरवाही मिलने पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। कंट्रोल रुम के साथ-साथ विभाग के उच्च अधिकारी गतिविधियों पर नजर रखेगें। चालकों व ईएमटी की कमी को जल्द दूर कर दिया जायेगा। डा. जय किशोर, जिला एनएचएम अधिकारी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS