हैफेड के गोदामों में लगेंगे सीसीटीवी, समय पर शुरू होगी फसल की खरीद

हैफेड के गोदामों में लगेंगे सीसीटीवी, समय पर शुरू होगी फसल की खरीद
X
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने हैफेड के अधिकारियों का निर्देश दिए है कि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने हैफेड के अधिकारियों का निर्देश दिए कि वे आने वाली गेंहू, सरसों व चना की फसल की खरीद की तैयारी समय रहते आरंभ कर दें ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। सहकारिता मंत्री हैफेड के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में हैफेड के चेयरमैन श्री कैलाश भगत, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल व हैफेड के प्रबंध निदेशक डी. के. बेहरा भी उपस्थित थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हैफेड के गोदामों में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने का समय रहते उपाय किए जा सकें। इसके अलावा, उन्होंने रेवाड़ी व नारनौल में तेल मिलों के नवीनीकरण के बारे में भी विचार-विमश करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द से इस कार्य को पूर्ण करवाएं।

बैठक में सहकारिता मंत्री को हैफेड द्वारा रिटेल सेंटर खोलने के संबंध में भी अवगत करवाया गया कि हैफेड द्वारा और रिटेल सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है। इस पर, मंत्री ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि इन रिटेल सेंटरों पर उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुसार खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाने के प्रावधान किए जाएं। ज की बैठक में बाजरा के उठान के संबंध में भी सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि निर्धारित समय अवधि में बाजरा का उठान हो जाना चाहिए। प्राईवेट एंटरप्रीनेयोर गारंटी (पैग्स) योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले गोदामों के साथ-साथ अन्य योजनाओं व मुदों पर भी विचार-विमर्ष किया गया।

Tags

Next Story