हरियाणा फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेगा सीडीएलयू का पत्रकारिता विभाग

सिरसा: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित होने वाले हरियाणा फिल्म महोत्सव 2023 में बढ़ चढ़कर भाग लेगा। विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सांगवान ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के दिशा-निर्देशन में विभाग द्वारा फिल्म प्रोडक्शन का व्यवहारिक ज्ञान विद्यार्थियों को प्रदान करने के उद्देश्य से सामाजिक विषयों पर आधारित तीन लघु फिल्मों का निर्माण किया गया। उन्होंने बताया कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार का पत्रकारिता विभाग, हरियाणा सीने फाउंडेशन तथा विश्व संवाद केंद्र हरियाणा संयुक्त रूप से इस महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं।
फिल्म महोत्सव के प्रमोशन को लेकर आयोजन मंडल में शामिल चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के मीडिया विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर दीपक अरोड़ा विश्वविद्यालय में पहुंचे। डॉ. अमित ने बताया कि विभाग के शोधार्थियों व विद्यार्थियों द्वारा समाज को जागरूक करने वाले मुद्दों पर अहम फिल्मों का निर्माण किया है। फिल्में केवल मनोरंजन करने का माध्यम नहीं होती बल्कि फिल्में समाज में सकारात्मक बदलाव लेकर भी आती हैं। इसी उद्देश्य से फिल्मों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म महोत्सव के लिए विभाग की ओर से कुल तीन प्रविष्टियां भेजी गई हैं और इन्हें तैयार करने में विभाग के शोधार्थी मनप्रीत सिंह, बेअंत सिंह तथा विनोद कुमार का विशेष योगदान रहा। फिल्म महोत्सव को लेकर विद्यार्थियों में भी खासा उत्साह है और कड़ी मेहनत के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए फिल्मों का निर्माण किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS