Mahendragarh : केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न, जानें कुलपति ने क्या कहा

Mahendragarh : केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न, जानें कुलपति ने क्या कहा
X
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Haryana Central University) के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने प्रवेश परीक्षा के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर इस कार्य में लगे विश्वविद्यालय के अधिकारियों शिक्षकों व कर्मचारियों को बधाई दी।

हरिभूिम न्यूज : महेंद्रगढ़

केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Haryana Central University) सहित देशभर के 18 शिक्षण संस्थाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance examinations) 18 से 20 सितंबर तक आयोजित हुई। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने प्रवेश परीक्षा के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर इस कार्य में लगे विश्वविद्यालय के अधिकारियों शिक्षकों व कर्मचारियों को बधाई दी।

उन्होंने बताया कि सीयूसीईटी 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए देशभर में 141 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। जिनमें से 27 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की थी। इन 27 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिए कुल 37475 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया। उन्होंने परीक्षार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से सीयूसीईटी के नोडल ऑफिसर डा. फूलसिंह व डिप्टी नोडल ऑफिसर डा. जसवंत ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के अंतिम दिन के लिए विश्वविद्यालय अंर्तगत परीक्षा केंद्रों के लिए कुल 15233 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। उन्होंने बताया कि माननीय कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ के दिशा-निर्देशन व विश्वविद्यालय के साथियों के सहयोग से प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कर लिया गया है।


Tags

Next Story