Central University of Haryana : स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, CUET के माध्यम से होंगे दाखिला

Central University of Haryana : स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, CUET के माध्यम से होंगे दाखिला
X
आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी 12 मार्च 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व इससे संबंधित विस्तृत जानकारी www.nta.ac.in, https://cuet.samarth.ac.in/ पर उपलब्ध है।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Haryana) महेंद्रगढ़ में स्नातक पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-24 के अंतर्गत दाखिले की प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) यूजी 2023 के अंतर्गत ये दाखिले होंगे और इस बार विश्वविद्यालय इस परीक्षा के आधार पर विभिन्न 12 पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि नए सत्र में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों का स्वागत है। विश्वविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।

विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 के अंतर्गत स्नातक स्तर पर बी.वॉक. के तीन, बी.टेक. के चार तथा इंटीग्रेटेड के चार तथा बी.एससी (ऑनर्स) मनोविज्ञान पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इनमें बी.वॉक. रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट, बी.वॉक. बायोमेडिकल साइंसेज, बी.वॉक. इंडस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेंट, बी.टेक. कम्प्यूटर साइंस एंड इजीनियरिंग, बी.टेक. इलेक्ट्रिकल इजीनियरिंग, बीटेक. सिविल इंजीनियरिंग, बीटेक प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग, इंटीग्रेटेड बीएससी.एम.एससी रसायनविज्ञान, इंटीग्रेटेड बी.एससी.एम.एससी गणित, इंटीग्रेटेड बी.एससी.एम.एससी भौतिकी,बी.एससी (ऑनर्स) मनोविज्ञान व चार वर्षीय बीए.बीएड शामिल है। आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी 12 मार्च 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व इससे संबंधित विस्तृत जानकारी www.nta.ac.in, https://cuet.samarth.ac.in/ पर उपलब्ध है।

Tags

Next Story