हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय : हॉस्टल में खराब खाने के विरोध में छात्रों ने शुरू किया धरना

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय : हॉस्टल में खराब खाने के विरोध में छात्रों ने शुरू किया धरना
X
छात्रों ने बताया कि भोजन की क्वालिटी को लेकर कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत भी दी जा चुकी है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। मजबूरन विद्यार्थियों को यह कदम उठाना पड़ा।

महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में विधि विभाग के छात्रों के धरने के बाद हॉस्टल के छात्रों ने भी धरना शुरू कर दिया है। हॉस्टल के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर घटिया क्वालिटी का खाना देने का आरोप लगाया है।

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय की मैस में पिछले काफी दिनों से निम्न स्तर की क्वालिटी का खाना मिल रहा है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुस्साए विद्यार्थियों ने शुक्रवार शाम करीब 7 बजे निम्न स्तर का भोजन मिलने से नाराज होकर हॉस्टल के सामने धरना शुरू कर दिया।

छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा प्रत्येक छात्र से मेस में भोजन देने के बदले प्रति माह 650 रुपये चार्ज लिया जा रहा है लेकिन भोजन की क्वालिटी बेहद घटिया होती है। कई बार भोजन में कीड़े मकोड़े पाए जाते हैं तथा भोजन ठीक से पका हुआ भी नहीं होता है जिससे छात्रों को कई प्रकार की समस्या उठानी पड़ रही है।

छात्रों ने बताया कि भोजन की क्वालिटी को लेकर कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत भी दी जा चुकी है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। मजबूरन विद्यार्थियों को यह कदम उठाना पड़ा। इस मौके पर छात्र अजय यदुवंशी, अजय कुमार, अमन कुमार, सुमित यादव, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, मोनिका कुमारी, वंदना, नेहा व प्रीति आदि मौजूद थे।

Tags

Next Story