Central University of Haryana : स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Haryana) महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2023 को समाप्त हो रही है।
इस सत्र में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय 40 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) पीजी 2023 के अंतर्गत प्रवेश प्रदान कर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।
कुलपति ने बताया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पीएच.डी. के अवसर भी उपलब्ध हैं। ऐसे में स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद योग्य विद्यार्थी उच्च शिक्षा के इन विकल्पों का भी लाभ उठा सकते हैं।
विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 के अंतर्गत स्नातकोत्तर स्तर पर विश्वविद्यालय के 8 स्कूलों के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे 40 डिप्लोमा व डिग्री पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 19 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व इससे संबंधित विस्तृत जानकारी https://cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS