नाैकरी लेने में फ्रॉड : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डी ग्रुप में लगी महिला, केस दर्ज

नाैकरी लेने में फ्रॉड : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डी ग्रुप में लगी महिला, केस दर्ज
X
महिला के खिलाफ सदर थाना नरवाना पुलिस ने हिसार कमीशनर की शिकायत पर धोखाधड़ी, फर्जीवाडे का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डी ग्रुप की नौकरी हथियाने वाली महिला के खिलाफ सदर थाना नरवाना पुलिस ने हिसार कमीशनर की शिकायत पर धोखाधड़ी, फर्जीवाडे का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिसार रेंज के कमीशनर चंद्र शेखर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव धरौदी निवासी सुमन की डी ग्रुप में माली के पद पर नियुक्ति हुई थी। सुमन ने अपने दस्तावेजों में खुद को एमएससी मैथ दिखाया था। जिसकी डिग्री श्रीधर विश्वविद्यालय पिलानी राजस्थान द्वारा जारी की गई थी। डी ग्रुप में सुमन की नियुक्ति मैरिट के आधार पर हुई थी। विभाग द्वारा की गई जांच में सुमन द्वारा जमा करवाई गई एमएससी मैथ की डिग्री फर्जी पाई गई।

सदर थाना नरवाना पुलिस ने हिसार रेंज के कमीशनर की शिकायत पर सुमन के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि हिसार रेंज के कमीशनर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story