Cet Exam : हरियाणा में कल और परसों सीईटी परीक्षा, जानिए एग्जाम में कितने नंबर लेने होंगे

Cet Exam : हरियाणा में कल और परसों सीईटी परीक्षा, जानिए एग्जाम में कितने नंबर लेने होंगे
X
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा में 5 और नवंबर को सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दोनों दिन दो चरणों में होगी, जिसके लिए चंडीगढ सहित 17 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) द्वारा हरियाणा में 5 और नवंबर को सीईटी परीक्षा ( Cet Exam ) का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दोनों दिन दो चरणों में होगी, जिसके लिए चंडीगढ सहित 17 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ले रही है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी की जाएगी। सीसीटीवी से परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी रखी जाएगी। बायोमैट्रिक तकनीक से हाजिरी लगेगी। इसके इलावा एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अभ्यर्थियों की आंखों की पुतली को भी स्कैन किया जाएगा।

सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को लेने होंगे 50% नंबर

चेयरमैन भोपाल सिंह ने बताया कि परीक्षा में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत व अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत नंबर लेने होंगे। अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए आवेदनों का ऑडिट भी करवाया जाएगा इसके लिए बैंगलोर की एक कंपनी के साथ आयोग ने करार किया है।

आज शाम तक करवा सकते हैं बस में एडवांस बुकिंग

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी बसों में यात्रा करने के लिए पहले से ही एडवांस बुकिंग चार नवंबर की शाम तक करवा सकते हैं। इससे यात्रा करने में उनको कोई परेशानी नहीं आएगी। बसों की यह बुकिंग प्रत्येक बस डिपो में बनाए गए बुकिंग काउंटर पर की जा रही है। नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि अभ्यर्थी स्वयं बुकिंग काउंटर पर जाकर या उसके स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति जाकर एडवांस बुकिंग करवा सकता है। उन्होंने कहा कि सीईटी के ज्यादातर सेंटर शहरी क्षेत्रों में बनाए गए हैं, वहां पर अभ्यर्थी को पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज की सामान्य बस सर्विस व शटल बस सर्विस की भी व्यवस्था रहेगी।

ब्रेक डाउन होने पर तत्काल पहुंचेगी दूसरी बस

नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि सीईटी परीक्षा में रोडवेज विभाग ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर रखी है। किसी बस के ब्रेकडाउन या खराब होने की स्थिति में तत्काल उसके स्थान पर दूसरी बस को भेजा जाएगा। कमीशन द्वारा जारी परीक्षा के समय को पहले ही रोडवेज के अधिकारियों व कर्मचारियों तक पहुंचा दिया गया है।

11 लाख से अधिक बच्चों के हिसाब से किया है रोडवेज ने वर्कऑउट

नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि हरियाणा रोडवेज ने 11 लाख से अधिक बच्चों के हिसाब से रोडवेज के प्लान पर वर्कआउट किया है। हरियाणा रोडवेज की बसों के अतिरिक्त, प्राइवेट स्कूल की बसों व परमिट पर चलने वाली बसों की व्यवस्था भी की है। उन्होंने कहा कि 57 रूट ऐसे हैं जिन पर 2 घंटे से भी कम समय लगेगा जबकि 56 रूट ऐसे हैं जिनमें 2 घंटे से ज्यादा का समय लगेगा। विर्क ने कहा कि यह उनके लिए चुनौती है लेकिन इसे वह अच्छे से पूरा करेंगे।

यहां से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

सीईटी (CET ) की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी https://hsscrec22.samarth.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है तो वे [email protected] पर मेल करने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 011-40759000, 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं।


Tags

Next Story