सीईटी परीक्षा : बसों में सीट बुकिंग के लिए हिसार बस स्टैंड पर हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां, अब एडवांस बुकिंग की जरूरत नहींं

सीईटी परीक्षा : बसों में सीट बुकिंग के लिए हिसार बस स्टैंड पर हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां, अब एडवांस बुकिंग की जरूरत नहींं
X
हिसार में रोडवेज प्रशासन की तरफ से पर्याप्त व्यवस्था नहीं किए जाने से परीक्षार्थियों की भीड़ बेकाबू हो गई और धक्कामुक्की शुरू हो गई। बुकिंग के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे परीक्षार्थियों हंगामा करने लगे।

हिसार। सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की परीक्षा के लिए शुक्रवार की सुबह हिसार के बस स्टैंड बस बुकिंग के लिए परीक्षार्थियों की भारी भीड़ बस स्टैंड वर्कशॉप पहुंच गई। रोडवेज प्रशासन की तरफ से पर्याप्त व्यवस्था नहीं किए जाने से परीक्षार्थियों की भीड़ बेकाबू हो गई और धक्कामुक्की शुरू हो गई। बुकिंग के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे परीक्षार्थियों हंगामा करने लगे। लड़के तथा लड़कियों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था नहीं होने से माहौल बिगड़ गया।

पहले बुकिंग पाने के चक्कर में परीक्षार्थी धक्के मारने लगे। इसके चलते वर्कशॉप में लगी ग्रील टूट गई। व्यवस्था बनाने के लिए वहां मौजूद पुलिस ने हवा में लाठियां भी भांजी, लेकिन भीड़ कंट्रोल नहीं हुई। व्यवस्था के चलते प्रशासन को दोपहर बाद बीच में ही बुकिंग बंद करनी पड़ी। इसके बाद जीएम रोडवेज राहुल मित्तल ने कहा कि शानिवार सुबह 2 बजे से परीक्षार्थियों के लिए बस की रवानगी शुरू कर दी जाएगा। परीक्षार्थियों के अलग से बुकिंग करवानी की जरूरत नहीं है। परीक्षार्थी के सिर्फ परीक्षा के लिए जारी किया गया अपना एडमिट दिखाना होगा।

1 लाख 21 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

सीईटी की परीक्षा 5 और 6 नवंबर को है। हिसार जिला के 1 लाख 21 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी दस जिलों में जाकर परीक्षा देंगे। जबकि हिसार के 65 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 12 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए बस यात्रा फ्री में की गई है, वहीं महिला परीक्षार्थियों के साथ जाने वाले सहायक को भी टिकट लेने की कोई जरूरत नहीं हैं। हिसार के विद्यार्थियों का गुरुग्राम, महेन्द्रगढ़, कुरुक्षेत्र सहित अन्य जिलों में सेंटर आए हुए हैं। बस में अपनी सीट बुकिंग करवाने के लिए युवाओं की बस स्टैंड पर शुक्रवार को भारी भीड़ जमा हो गई थी।

सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं में रहेगा अवकाश

विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा 5 नवंबर से आयोजित की जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा के कारण प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि मुख्य सचिव हरियाणा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 5 व 6 नवंबर 2022 को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा के दृष्टिगत जिले के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा।

जींद : शनिवार को 537 बसें और रविवार को 564 बसें चलाई जाएंगी

जींद जिले के परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज द्वारा पांच नवंबर को 537 और छह नवंबर को 564 बसों को चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए परिवहन समिति की 165 व स्कूलों की लगभग 350 बसों को हायर किया गया हैए जिनमें पांच किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से डीजल डलवाया जाएगा। परीक्षार्थियों के लिए बसों में निशुल्क बस सेवा प्रदान की गई है, जिसमें महिला अभ्यार्थी के साथ सहायक के तौर पर एक परिजन की भी यात्रा मुफ्त रहेगी। परिजन अपना पहचान पत्र दिखाकर ही मुफ्त सुविधा का लाभ ले सकेगा।

अल सुबह चार बजे चलेंगी बस

सीईटी परीक्षा के लिए सुबह के सत्र में सुबह दस बजे से लेकर पौने 12 बजे तो शाम के सत्र में तीन बजे से लेकर पौने चार बजे तक परीक्षा होगीए जिसमें सुबह की सत्र में सुबह साढ़े आठ बजे तो शाम के सत्र में दोपहर डेढ़ बजे तक रिपोटिंर्ग टाइम है। ऐसे में अल सुबह चार बजे से ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए बस भेजनी शुरू कर दी जाएंगी। एक जिले से दूसरे जिले में आने.जाने वाली बसों को निश्चित मार्ग नंबर दिया जाएगा।


जींद बस स्टैंड पर युवाओं की भीड़।

Tags

Next Story