सीईटी का एग्जाम अब 7 अगस्त को होगा, HSSC ने नोटिस जारी किया

हरियाणा सीईटी मुख्य परीक्षा का एग्जाम अब 7 अगस्त को होगा। इस संबंध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है। शनिवार और रविवार को हाने वाली मुख्य संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। इसके बाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ सरकार शुक्रवार देर रात अदालत पहुंची। अब इस मामले में सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ डिवीजन बेंच में शनिवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है लेकिन परीक्षा का परिणाम घाेषित करने के लिए कोर्ट की अनुमित लेनी होगी।
HSSC CET ग्रुप 56 का एग्जाम अब 7 अगस्त को होगा. इस संबंध में HSSC ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है. पहले यह परीक्षा 5 अगस्त को होनी थी जिसे स्थगित कर दिया गया था.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/Or9j00LW91
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 5, 2023
मेरिट सूची को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी
बता दें कि कई याचिकाओं के माध्यम से हाईकोर्ट को बताया कि सरकार ने विभिन्न पदों को भरने के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद पहली परीक्षा आयोजित की गई और मेरिट में आने वालों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया। इस मेरिट सूची को ही हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। याचिका में बताया गया कि मेरिट सूची तैयार करते हुए सामाजिक व आर्थिक आधार पर मिलने वाले अंकों को भी शामिल किया गया है। यह अंक देते हुए दस्तावेजों की जांच तक नहीं की गई कि दावा करने वालों के दस्तावेजों में कितनी सच्चाई है। ऐसे में कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि पहले दस्तावेजों की जांच की जाए और पात्र आवेदकों को ही अंक मिले हैं यह सुनिश्चित करने के बाद दोबारा मेरिट सूची तैयार कर परीक्षा आयोजित की जाए।
ये भी पढ़ें- ITI Admission : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सीटें भरने के लिए अब होगी ओपन काउंसलिंग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS