बुलेट से पटाखे बजाने पर 32 हजार का चालान

बुलेट से पटाखे बजाने पर 32 हजार का चालान
X
कुछ असामाजिक तत्व अपनी बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकाल कर जहां आम-जन को परेशान व भयभीत करते हैं, वहीं इससे दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

यातायात नियमों की अनदेखी करके कुछ असामाजिक तत्व अपनी बुलेट बाइक के साईलैंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकाल कर जहां आम-जन को परेशान व भयभीत करते हैं, वहीं उनके इस कृत्य से दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोमवार को एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेश अनुसार इस प्रकार के तत्वों के खिलाफ विशेष मुहीम चलाते हुए साइलैंसर से पटाखे बजाने वाली 3 बुलेट बाइकों के कुल 32 हजार रुपये के चालान किए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना प्रबंधक यातायात सबइंस्पेक्टर मुखत्यार सिंह व उसकी टीम द्वारा आरकेएसडी कालेज के नजदीक साईलैंसर से पटाखे बजा रही बुलेट बाइक नंबर एचआर08 टी-7896 के चालक को काबु करके 10,500 रुपए का चालान, पेहवा चौक से बुलेट बाइक नंबर एचआर 32एन-2584 के चालक को काबु करके 11,000 रुपये का चालान तथा आईजी कॉलेज के पास से बुलेट बाइक नं. एचआर08टी-0207 के चालक को काबू करके उसका 10,500 रुपये का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त सोमवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2 अन्य मोडिफाइड साईलैंसर युक्त बुलेट बाइकों के भी चालान किए गए हैं।

Tags

Next Story