Rohtak : अकेले कार और साइकिल चला रहे व्यक्ति का बिना मास्क के चालान नहीं काटा जा सकता

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पुलिस ने बिना मास्क के चालान काट कर जमकर वाहवाही लूटी। लेकिन स्वाथ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की तरफ से साइकिल पर अकेले चलने वाले व्यक्ति और कार को अकेले चलाने व्यक्ति के चालान करने के निर्देश ही नहीं थे। इसके बावजूद पुलिस ने अपने स्तर पर निर्णय लेते हुए चालान किए। अब मामला केंद्र स्तर पर उठने के बाद पुुलिस ने ढील देनी शुरू की है।
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस अप्रैल माह से ही बिना मास्क पहने बाहर मिलने वाले लोगों के चालान कर रही है। इस सिलसिले में कार में अकेले चलने वाले चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि अकेले बैठकर कार चला रहे लोगों के मास्क पहनने का कोई दिशा निर्देश नहीं है। साइकिल चलाने वाले लोगों के चालान नहीं करने के लिए हिदायतें जारी की गई हैं। लेकिन पुुलिस लॉकडाउन के दौरान ऐसे लोगों के जमकरचालान कर चुकी है। अकेले अगस्त माह में ही बिना मास्क के करीब 6128 चालान किए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश के सभी राज्य में कार सवार अकेले व्यक्ति के बिना मास्क पर चालान करने की शिकायतें मिल रही हैं। इसे लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच विवाद भी सामने आ रहे हैं। जिसके बाद विभाग की तरफ से साफ किया गया कि अकेले कार के अलावा साइकिल चला रहे व्यक्ति का भी मास्क नहीं पहनने के कारण चालान नहीं काटा जा सकता। जबकि लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क दिखाई दिए हर व्यक्ति के चालान किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं। उनमें अकेले कार, साइकिल चलाने वाले लोगों के चालान करने के निर्देश नहीं हैं। ऐसे मामलों में पुलिस अपने स्तर पर चालान कर रही है।
सरकार की ओर से लिखित आदेश नहीं
अभी सरकार की तरफ से लिखित आदेश नहीं मिले हैं। यातायात पुलिस द्वारा कार में अकेले बैठे व्यक्ति का बिना मास्क का चालान नहीं किया जा रहा। सरकार की नई हिदायतों से भी पुलिस को जल्द अवगत करवा दिया जाएगा। यातायात नियमों की लापरवाही करने वाले लोगों पर अभियान जारी रहेगा। -गोरखपाल राणा, हेडक्वाटर डीएसपी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS