Today Weather Update : मौसम में फिर से बदलाव की संभावना, बूंदाबांदी और बारिश के आसार

Today Weather Update : मौसम में फिर से बदलाव की संभावना, बूंदाबांदी और बारिश के आसार
X
राज्य के उत्तरी व पश्चिमी जिलों में 20 व 21 अप्रैल को बादलवाई रहने, बीच बीच में तेज हवाएं चलने तथा कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने तथा उसके बाद 22 अप्रैल से मौसम खुश्क व गर्म रहने की उम्मीद है।

हिसार : हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव व राजस्थान के ऊपर बनने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राज्य में 19 अप्रैल देर रात्रि से फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है जिससे राज्य के उत्तरी व पश्चिमी जिलों में 20 व 21 अप्रैल को बादलवाई रहने, बीच बीच में तेज हवाएं चलने तथा कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने तथा उसके बाद 22 अप्रैल से मौसम खुश्क व गर्म रहने की उम्मीद है

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ के अनुसार 13 अप्रैल को जारी पूर्वानुमान अनुसार ही हरियाणा राज्य के उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्रों में पश्चिमीविक्षोभ के प्रभाव से ज्यादातर क्षेत्रों में 16 अप्रैल को व कुछ एक स्थानों पर 17 अप्रैल को धूल भरी तेज हवाएं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी व हल्की बारिश दर्ज की गई जिससे दिन व रात के तापमान में हल्की गिरावट हुई है।

मौसम आधारित कृषि सलाह

> मौसम में बदलाव की संभावना को देखते हुए खेतों की नमी को सरंक्षित करे व नरमा कपास की बिजाई 2-3 दिन रोक ले।

> गेहूं व अन्य फसलों की कटाई व कढाई करते समय बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखे।

> गेहूं की कटी हुई फसल के बंडल अच्छी प्रकार से बांधे ताकि तेज हवाएं चलने से उड़ न सके।

> गेहूं , सरसों व अन्य फसलों को बेचने के लिए मंडी ले जाते समय तिरपाल आदि का प्रबंध अपने साथ अवश्य रखे।

> तेज हवाएं चलने व बारिश की संभावना को देखते हुए गेहुं व सरसों की तूड़ी/भूसा आदि को अवश्य ढके व सुरक्षित स्थानों पर रखे।

Tags

Next Story