रेवाड़ी : चांद गैंग के गुर्गे निकले व्यापारी से मारपीट कर रंगदारी मांगने वाले, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। रविवार सुबह नई सब्जी मंडी में एक पपीता व्यापारी को निर्ममता से पीटकर ग्राहक से ₹5000 छीनने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी चांद गैंग के गुर्गे बताए गए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है।
रविवार सुबह करीब 4:00 बजे पपीता व्यापारी दीपक की दुकान में कुछ बदमाश लाठी-डंडों के साथ घुस गए थे। उन्होंने व्यापारी के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की थी। दुकान के बाहर पपीता खरीदने के लिए आए ढालियावास निवासी गौरव से ₹5000 छीनते हुए उसके साथ भी मारपीट की थी। मारपीट की वारदात का वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी थी। अस्पताल में उपचाराधीन दुकानदार दीपक ने आरोप लगाया था कि बदमाशों ने पहले भी उससे दुकान में हिस्सेदारी और मंथली नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बार भी उन्होंने रंगदारी की मांग पूरी नहीं किए जाने पर उसके साथ मारपीट करते हुए धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आसौदा निवासी सुमित और अजय तथा बाड़ गुर्जर निवासी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कुख्यात बदमाश चांद से संबंध रखने वाले मुंडनवास निवासी टीनू और नरेंद्र का नाम भी सामने आया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश देने के लिए गई हुई हैं।
आरोपियों का है आपराधिक रिकॉर्ड : डीएसपी मुकेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जल्द ही इनके बचे हुए साथी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आरंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि तीनों आरोपी चांद और सूबे गुर्जर गैंग से जुड़े हुए हैं। रिमांड के बाद इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS