पांच साल बाद नरेला रूट पर रोडवेज विभाग द्वारा बस सेवा शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर

पांच साल बाद नरेला रूट पर रोडवेज विभाग द्वारा बस सेवा शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर
X
यात्रियों के लिए खुशी की खबर है। रोडवेज विभाग की तरफ से पांच साल बाद नरेला रूठ पर यात्रियों के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाई है।

रोडवेज विभाग की तरफ से पांच साल बाद नरेला रूट पर यात्रियों के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाई है। विभाग की तरफ से रूट पर दो बसों को लगाया गया है। उक्त बसें दिन में सात चक्कर लगाकर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी। यात्रियों को अब निजी वाहनों के भरोसे नहीं रहना होगा। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि ये दोनों अलग-अलग रूटों पर सोनीपत-नरेला के बीच फेरे लगाएंगी।

बता दें कि सोनीपत से नरेला रूट पर करीब पांच साल से बस सेवा बंद है। इस रूट पर आने वाले गांव लंबे समय से रोडवेज बस सेवा बहाल करने की मांग करते आ रहे हैं। यात्रियों की मांग को देखते हुए इस रूट पर अब बस सेवा बहाल की गई है। सोनीपत से नरेला के लिए रोडवेज बस चलने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है। यात्रियों अनिल, प्रदीप, सुनील जसमेर, बलवान सहित अन्य का कहना है कि इस रूट पर बस नहीं चलने से उन्हें निजी वाहनों के भरोसे रहना पड़ रहा था। ऐसे में वह समय पर अपने काम पर नहीं पहुंच पाते थे। विद्यार्थियों को भी आने-जाने में परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। इस रूट पर बस सेवा बहाल होने से अब वह समय पर पहुंच सकेंगे।

दिन में अलग-अलग रूटों से सात फेरे लगायेगी बसें

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि सोनीपत से नरेला के लिए दो बसें चलाई गई हैं। इनमें एक बस नाहरा-नाहरी, मंडोरा, कंवाली मोड़ होते हुए नरेला पहुंचेगी। यह बस रात को गांव नाहरी में ठहरेगी। सुबह नाहरी से नरेला जाएगी। वहां से सोनीपत पहुंचेगी। यह बस दिन में सोनीपत-नरेला के बीच में तीन फेरे लगाएगी। वहीं दूसरी बस सोनीपत से बंदेपुर, बारोटा चौकी, सफियाबाद होते हुए नरेला पहुंचेगी। यह बस दिन में चार फेरे लगाएगी। जिससे इस रूट के यात्रियों का बेहतर यातायात सुविधा मिल सकेगी।

करीब पांच साल से रूट पर बस सेवा बंद थी। यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को देखते हुए दो बसों को रूट पर तैनात किया गया है। एक बस नाहरा-नाहरी होते हुए नरेला जाएगी। वहीं दूसरी बस सफियाबाद होते हुए नरेला पहुंचेगी। यह दोनों बसें दिन में सात फेरे लगाएंगी। इन बसों के चलने से यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

Tags

Next Story