मौसम में बदलाव : हरियाणा के कई जिलों में बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि, गर्मी से मिली राहत

मौसम में बदलाव : हरियाणा के कई जिलों में बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि, गर्मी से मिली राहत
X
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए पूर्वानुमान के मुताबिक 18 मई तक राज्य में फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियां होनी हैं।

Weather Latest News : जींद, हिसार, सोनीपत, रोहतक समेत कई जिलों में बुधवार सुबह मौसम (Mausam) ने अचानक करवट ली। कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई तो कुछ स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुई। गनीमत यह रही कि ओलावृष्टि ज्यादा समय तक नहीं रही। सुबह हुई हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए पूर्वानुमान के मुताबिक 18 मई तक राज्य में फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियां होनी हैं।

प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही। पिछले 1 सप्ताह से तापमान भी 41 डिग्री पार जा रहा है, जिसका सीधा असर जनजीवन पर साथ देखने को मिल रहा है। बुधवार के दिन का आगाज तेज सूर्य की किरणों के साथ हुआ 8:30 बजे तापमान 31 डिग्री तक जा पहुंचा। जिसके साथ आंशिक रूप से बादल भी दिखाई दिए जिसके बाद बादल गहरे हो तो चले गए और बारिश होने लगी।

बारिश के साथ जींद जिले के गांव गढ़वाली वह आसपास के इलाकों में हल्की ओलावृष्टि भी हुई, हालांकि ओलावृष्टि तथा बारिश ज्यादा देर तक जारी नहीं रही,लेकिन हल्की बारिश ने कुछ देर के लिए गर्मी से राहत दी। हल्की बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम में वैज्ञानिक डॉ राजेश ने बताया कि पश्चिमी पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 2 दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा! इस दौरान बूंदाबांदी के साथ धूल भरी हवा चलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- NIA Raid in Haryana : बहादुरगढ़, बादली व बेरी समेत कई जगहों पर एनआईए का छापा

Tags

Next Story