मौसम में बदलाव : अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
कभी बारिश, कभी धूप और कभी उमस भरी गर्मी के बीच मौसम (Weather) में हर दिन बदलाव हो रहा है। इसका सीधा असर अस्पतालों (Hospitals) में देखने को मिल रहा है। मौसम में उतार-चढ़ाव होने की वजह से अस्पतालों में सुबह से ही मरीजों(Patients) की भीड़ लग जाती है। पिछले एक सप्ताह के दौरान बुखार, डायरिया, सर्दी के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में चिकित्सकों द्वारा अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
जी हां, इन दिनों मौसम में हर दिन बदलाव हो रहा है। कभी-कभी अचानक आसमान में बादलों का जमावड़ा होता है और बारिश हो जाती है। तो कभी मौसम में नरमी जा जाती है। कभी तेज धूप निकलती है और लोग गर्मी से परेशान हो जाते हैं। मौसम में बदलाव का असर सेहत पर दिखने लगा है। नागरिक अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों के पहुंचने से पहले मरीजों की लाइन लग जाती है।
चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों बुखार, डायरिया, सर्दी, जुकाम और खांसी से पीडि़त मरीज अधिक आ रहे हैं। सोमवार को भी नागरिक अस्पताल में सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचे। भीड़ के चलते पंजीकरण खिड़की के आगे लाइन में मरीज अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। डॉ. उरेंद्र सिंह ने बताया कि इन दिनों कभी बारिश से ठंडा मौसम व गर्मी से मौसम बदलने के कारण वायरल से पीडि़त मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। अधिकतर रोगी नाक-कान-गले, एलर्जी के अलावा वायरल फीवर से पीडि़त मिल रहे हैं। इसलिए उन्होंने लोगों से ताजा भोजन करने, उबला स्वच्छ पानी पीने और बाजार के कटे फल और फास्ट फूड से परहेज करने का अनुरोध किया है। उमस और गर्मी के मौसम में पानी भी खूब पीना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS