ब्लैक फंगस से बचने के लिए रोज बदल कर पहनें मास्क

ब्लैक फंगस से बचने के लिए रोज बदल कर पहनें मास्क
X
हर व्यक्ति अपने पास सप्ताह के सात दिनों के लिए अलग-अलग सात मास्क रखे और इनको सोमवार, मंगलवार आदि के हिसाब से हर रोज नया पहनें। एक मास्क को धोकर दूसरे दिन नहीं पहनना चाहिए। एक बार मास्क पहनने के बाद उसका नंबर उसी वार को छह दिन के बाद आना चाहिए। जिससे कि मास्क सूख कर उसके कीटाणु अच्छी तरह समाप्त हो जाए। मास्क में एक भी कीटाणु रह जाए तो वह ब्लैक फंगस का कारण बन सकता है।

लोगों को ब्लैक फंगस से बचने के लिए हर रोज मास्क बदल कर पहनना चाहिए। कभी भी गीला या नमी वाला मास्क न पहनें। चरखी दादरी के सीएमओ डॉ. सुदर्शन पंवार ने बताया कि जिले में अभी तक ब्लैक फंगस से कोई मृत्यु नहीं हुई है। यह एक खतरनाक रोग है, जो कमजोर इम्यूनिटी वाले किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। उन्होंने बताया कि जिला में ब्लैक फंगस के पांच मामले पाए गए थे, जिनको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

सीएमओ ने बताया कि ब्लैक फंगस से बचने के लिए हर नागरिक को हर रोज मास्क बदलकर पहनना चाहिए। हर व्यक्ति अपने पास सप्ताह के सात दिनों के लिए अलग-अलग सात मास्क रखे और इनको सोमवार, मंगलवार आदि के हिसाब से हर रोज नया पहनें। एक मास्क को धोकर दूसरे दिन नहीं पहनना चाहिए। एक बार मास्क पहनने के बाद उसका नंबर उसी वार को छह दिन के बाद आना चाहिए। जिससे कि मास्क सूख कर उसके कीटाणु अच्छी तरह समाप्त हो जाए। मास्क में एक भी कीटाणु रह जाए तो वह ब्लैक फंगस का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि जिस व्यक्ति को कोरोना हो चुका है, उसे ही ब्लैक फंगस होगा। यह रोग किसी भी व्यक्ति को हो सकता है, जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है।

उन्होंने बताया कि दादरी के नागरिक अस्पताल में कोविड से ठीक हो चुके रोगियों का अब हो रही शारीरिक व मानसिक बीमारियों का इलाज करने के लिए उमंग नाम से ओपीडी शुरू की गई है। नागरिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में उमंग ओपीडी चलाई जा रही है। इसमें कोरोना से स्वस्थ हो चुके मरीजों की काउंसलिंग की जाती है और जो कोई शारीरिक परेशानी हो, उसका उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोग अपना मास्क लगाए रखना, सामाजिक दूरी का पालन करना और बार-बार साबुन से हाथ धोना जारी रखे। उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़भाड़ वाले एरिया में जाने से बचना होगा। कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है और इससे सावधान रहने की जरूरत है। नागरिक किसी जरूरी कार्य से ही घर से बाहर निकलें और वह भी पूरी एहतियात के साथ। महिलाओं, बच्चों व बुजुगोंर् को घर से बाहर नहीं आने दें। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने घर के अंदर व आसपास सफाई रखनी आवश्यक है। घर में मक्ख्यिों व मच्छरों को पनपने नहीं दें तथा जलभराव को तत्काल दूर करते हुए पानी निकासी की व्यवस्था रखें।

Tags

Next Story