COWIN एप में किया बदलाव, अब OTP आने पर ही लगेगी कोरोना वैक्सीन

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
कोविड-19 संक्रमण के बचाव को लेकर वैक्सीन लगवाना जरूरी हो गया है। वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर पर मोबाइल लेकर जाना अनिवार्य हो गया है। मोबाइल पर ओटीपी ( otp )आने पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। विभाग की तरफ से कोविन एप में बदलाव किया गया है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ( national health authority ) ने टीकाकरण के दौरान ओटीपी को अनिवार्य कर दिया है। अब ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। वैक्सीन लगने के बाद वैक्सीनेशन सैंटर पर यह ओटीपी बताना होगा। ओटीपी डालने के बाद ही कोविन प्लेटफार्म से उसे वैक्सीन लेने का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
बता दें कि ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंचने के बावजूद टीका लगा हुआ दिखाया जा रहा था और इसका आरोप स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर लगाया जा रहा था। इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब टीकाकरण के दौरान ओटीपी अनिवार्य कर दिया है। हालांकि इससे टीकाकरण की प्रक्रिया थोड़ी लंबी जरूर हो गई है, लेकिन इससे फर्जीवाड़े पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
बिना वैक्सीन लगाए पहुंच रहे थे वैक्सीन के संदेश
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. नीरज यादव ने बताया कि कई लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिलने का मैसेज मिला, जो वैक्सीन लेने गए ही नहीं थे। जब इसकी जांच की गई, तो पाया गया कि कुछ लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण के बाद वैक्सीनेशन सेंटर समेत तारीख और समय भी दिया गया था, लेकिन वे किसी कारणवश वैक्सीन लेने नहीं जा पाए थे। इसके बावजूद निजी वैक्सीनेशन सेंटर ने कोविन प्लेटफार्म पर यह दिखा दिया कि उन्हें टीका लगा दिया गया है।
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने टीकाकरण के दौरान ओटीपी को अनिवार्य कर दिया है। अब ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। वैक्सीन लगने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर को यह ओटीपी बताना होगा। ओटीपी डालने के बाद ही कोविन प्लेटफार्म से उसे वैक्सीन लेने का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS