हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा में किया बदलाव : हर प्रश्न के अभ्यर्थी को मिलेंगे 5 विकल्प, उतर न देने पर कटेंगे अंक

हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा में किया बदलाव : हर प्रश्न के अभ्यर्थी को मिलेंगे 5 विकल्प, उतर न देने पर कटेंगे अंक
X
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया कि हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न में पांच विकल्प दिए जाएंगे। यानि (ए, बी, सी, डी और ई) विकल्प उपलब्ध होंगे। अगर अभ्यर्थी उतर नहीं देता है तो उसके अंक काट

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया कि हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न में पांच विकल्प दिए जाएंगे। यानि (ए, बी, सी, डी और ई) विकल्प उपलब्ध होंगे। यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उतर नहीं देता है तो उसे उपयुक्त गोले ‘ए’ ‘बी’, ‘सी’ या ‘डी’ को काला करना होगा। यदि कोई प्रश्न नहीं करना है, तो उसे ‘ई’ गोले को काला करना होगा।

बैठक में प्रस्ताव पास किया कि परीक्षा के दौरान यदि अभ्यार्थी किसी भी गोले को काला नहीं करता है तो एक चौथाई (0.25) अंक काट लिया जाएगा। कोई भी उम्मीदवार 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में पांच गोलों में से किसी एक को काला नहीं करता है, उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। मंत्रिमंडल ने नियम 11 (1) हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) नियम, 2008 में इस संशोधन को मंजूरी दे दी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बाद में ओएमआर शीट में कोई छेड़छाड़ न की जा सके। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में राज्य सरकार को एक प्रस्ताव दिया था।

Tags

Next Story