Ration में किया गया बदलाव : नवंबर माह में राशनकार्ड धारकों को गेहूं के साथ मिलेगा बाजरा

Ration में किया गया बदलाव : नवंबर माह में राशनकार्ड धारकों को गेहूं के साथ मिलेगा बाजरा
X
अभी सभी डिपो पर गेहूं वितरित किया जा रहा था लेकिन अब सर्दी शुरू होते ही विभाग ने उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राशन में बाजरा वितरण करने का निर्णय लिया है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

सर्दी के मौसम को देखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा उपभोक्तओं को दिए जाने वाले राशन में बदलाव किया गया है। इसी के तहत अब उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा गेहूं के साथ-साथ बाजरे का भी वितरण किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी 547 राशन डिपू धारकों को बाजरा व गेहूं बांटने के लिए पत्र जारी कर दिया है। अब से पहले जिले में सभी डिपो पर गेहूं वितरित किया जा रहा था लेकिन अब सर्दी शुरू होते ही विभाग ने उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राशन में बाजरा वितरण करने का निर्णय लिया है।

एक नवंबर से भी डिपो पर उपभोक्तताओं को बांटा जाएगा बाजरा

एक नवंबर से भी डिपो पर उपभोक्तताओं को बाजरा बांटा जाएगा। इसमें गुलाबी राशन कार्ड धारकों को 18 किलोग्राम गेहूं तो 17 किलोग्राम बाजरा दिया जाएगा। इसके अलावा पीले व खाकी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2.5 किलोग्राम गेहूं तो 2.5 किलोग्राम बाजरे का वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क मिलने वाला गेहूं अलग से मिलेगा। इसके लिए उपभोक्ताओं से डिपो धारक कोई शुल्क नहीं लेगा।

सभी डिपू पर एक नवंबर से शुरू होगा राशन का वितरण

जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी निशांत राठी ने बताया कि जिले में सभी डिपो पर बाजरे व गेहूं का वितरण एक नवंबर से शुरू करवाया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय से अनुमति मिल चुकी है। इन्हीं आदेशों पर ही सभी डिपो पर नवंबर में बाजरा व गेहूं वितरण के लिए समय रहते पहुंचा दिया जाएगा।

Tags

Next Story