बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में अव्यवस्था, गंदगी से रेल यात्री परेशान

बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में अव्यवस्था, गंदगी से रेल यात्री परेशान
X
दिल्ली-रोहतक के बीच बहादुरगढ़ एक प्रमुख स्टेशन हैं। इस स्टेशन से काफी यात्री रोजाना गाड़ियां पकड़ते हैं। बड़ा स्टेशन होने के बावजूद यह उपेक्षा का शिकार है।

बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में शौचालयों की व्यवस्था सही नहीं है। कुछ बंद पड़े हैं तो कुछ गंदगी से अटे हुए हैं। अंडरपास के निर्माण में भी देरी हो रही है तो कई और समस्याएं पनपी हुई है। इन हालातों पर रेल यात्रियों ने चिंता जताई है। रेलवे से स्टेशन की सुध लिए जाने की मांग उठाई गई है।

दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हाडा का कहना है कि दिल्ली-रोहतक के बीच बहादुरगढ़ एक प्रमुख स्टेशन हैं। इस स्टेशन से काफी यात्री रोजाना गाड़ियां पकड़ते हैं। बड़ा स्टेशन होने के बावजूद यह उपेक्षा का शिकार है। यहां पिछले करीब तीन साल से फुट ओवर ब्रिज का काम चल रहा है लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया है। काम की गति बेहद धीमी है। कायदे से इस काम को नवंबर 2021 तक पूरा हो जाना चाहिए था।

शौचालयों पर ताले लटके

पश्चिम दिशा की तरफ बने शौचालयों पर ताले लटके हुए हैं। जबकि पूर्व की दिशा में जो शौचालय हैं, वे खुले तो हैं लेकिन उनकी हालत खराब हैं। टाइलें टूटी हुई हैं और गंदगी से अटे हुए हैं। कोच नंबर बताने के लिए लगाए गए पोल अब देखने को नहीं मिलते। स्टेशन के बाहर सवारी वाहन गलत तरीके से खड़े रहते हैं। यहां व्याप्त समस्याओं से यात्रियों को परेशानी होती है। देश के रेलमंत्री द्वारा रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प करने की बात कही जाती है लेकिन बहादुरगढ़ का स्टेशन उपेक्षा का शिकार है। इसकी सुध लिए जाने की जरूरत है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।


बहादुरगढ़। स्टेशन परिसर में बंद पड़े शौचालय।

Tags

Next Story