Bird Flu : हरियाणा में कौओं के मृत मिलने से मचा हड़कंप, सैंपल लैबोरेटरी भेजे

हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव कलौदा कलां में कौओं की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। कौओ की मौत की सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विभाग तथा पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मृत कौओ के सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद कौओं को चूना डालकर दफना दिया गया। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही कौओ की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
गांव कलौदा कलां खेतों में एक साथ झाडिय़ों में दस कौये ग्रामीणों को मृत दिखाई दिए। जिसकी सूचना उन्होंने वन्य प्राणी विभाग तथा पशुपालन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनबीर सिंह व पशुपालन विभाग की टीम ने मृत कौओं को कब्जे में ले लिया और उनके सैंपल भरे। जिसके बाद सैंपलों को जांच के लिए जालंधर लैब भेज दिया गया। मृत कौओं को चूना डालकर दफना दिया गया। दूसरे राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद वन्य प्राणी विभाग तथा पशुपालन विभाग अलर्ट पर है। एक साथ दस कौओं की संदिग्ध मौत से हड़कंप भी मचना लाजमी है। क्योंकि जींद जिला पोल्ट्री उद्योग का हब है। हालांकि जिले में पोल्ट्री फार्मो तथा हैचरियों में अबतक किसी ब्रायलर या चूूजों की मौत नहीं हुई है। पोल्ट्री उद्यमी पशुपालन विभाग के सहयोग से ऐतिहाती सभी प्रकार के कदम उठाए हुए हैं। साथ ही बर्ड फ्लू के खौफ का साया पोल्ट्री उद्योग पर मंडरा रहा है। हालांकि दूसरे राज्यों में मामले जरूर सामने आए हैं लेकिन उसका असर जिले के पोल्ट्री उद्योग पर भी पड़ रहा है। अब एक साथ दस कौओं की मौत ने संशय खड़ा कर दिया है। अब लैबोरेटरी से मृत कौओं की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत से संबंधित संशय के बाद छंट सकेंगे।
वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनबीर सिंह ने बताया कि गांव कलौदा कलां में दस कौओं मृत पाए गए थे। जिनके सैंपल जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही कौओं की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. रविंद्र हुड्डा ने बताया कि जो कौए मृत मिले थे सैंपल लेने के बाद उन्हें चूने के साथ दफना दिया गया है। मौत खेतों में किए गए कीटनाशक के छिड़काव या ठंड से भी हो सकती है। फिर भी सैंपल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS