सोनीपत : Admission में चरित्र प्रमाण पत्र की अनिवार्यता बनी रजिस्ट्रेशन की राह में रोड़ा

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
नए शैक्षणिक सत्र (New Academic session) में कालेज में दाखिला लेने के लिए जरूरी दस्तावेज में चरित्र प्रमाण पत्र की अनिवार्यता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online registration) की राह में रोड़ा बन गई है। बिना चरित्र प्रमाण पत्र (Character certificate) के ऑनलाइन आवेदन अपलोड नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति में विद्यार्थियों (Students) को चरित्र प्रमाण पत्र के लिए स्कूलों (Schools) के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
कालेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विद्यार्थियों के पास महज 10 दिन का समय शेष है। ऐसे में विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं, क्योंकि कोरोनों संक्रमण के चलते वर्तमान समय में स्कूल भी ठीक प्रकार से नहीं खुल रहे। जिससे चरित्र प्रमाण पत्र मिलना मुश्किल हो रहा है। विद्यार्थियों ने चरित्र प्रमाण पत्र की अनिवार्यता में छूट देने की मांग की है।
नए शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो चुकी है
बता दें कि शहर के कालेजों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ने से कॉलेज में जाने की मनाही है, दाखिले से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए के लिए विद्यार्थियों को कालेज की वैबसाइट पर ही जानकारी प्राप्त होगी। हालांकि कालेजों की तरफ से विद्यार्थियों के लिए कई मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए हुए हैं, ताकि उनके सामने किसी प्रकार की परेशानी ना आए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों के सामने पहले से ही कई प्रकार की परेशानियां आ रही थी, अब पोर्टल पर चरित्र प्रमाण पत्र भी अनिवार्यता ने उनकी मुश्किलंे बढा दी हैं।
ई-दिशा केंद्र का नंबर भी नहीं हो रहा मैच
कालेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते समय पोर्टल पर अनुसूचित जाति श्रेणी के विद्यार्थियों से जाति प्रमाण पत्र बनवाने वाले ई-दिशा केंद्र का 15 अंकों का नंबर भी मांगा जा रहा है। कई विद्यार्थियों के पास ई-दिशा केंद्र का नंबर ही नहीं है, वहीं जो विद्यार्थी नंबर लाकर पोर्टल पर डाल रहे हैं तो वह नंबर ही मैच नहीं हो रहा। जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बाधित हो रही है। इस समस्या ने भी विद्यार्थियों की परेशानी को बढाया हुआ है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 21 तक खुला रहेगा पोर्टल
उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 21 सितम्बर तक का समय दिया गया है। विद्यार्थी द्वारा आवेदन करने के बाद शिक्षकों के माध्यम से आवेदन की वैरिफिकेशन भी की जा रही है। अगर किसी आवेदन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत रह जाती है तो उसका एसएमएस विद्यार्थी के मोबाइल पर भेजा जा रहा है। आवेदन की समय सीमा पूरी होने के बाद 22 से 25 सितम्बर तक कालेज प्रशासन शेष आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी करेगा। इसके उपरांत 26 सितम्बर को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का पहली कट ऑफ में नाम आएगा उन्हें दाखिले व फीस जमा करवाने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। उसके बाद 30 सितंबर को दूसरी कट ऑफ जारी की जाएगी। 00
14 तक विश्वविद्यालय के पास भेजने होंगे प्रायोगिक परीक्षा के अंक
विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कालेजों में प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में आयोजित प्रायोगिक परीक्षाओं के पूर्ण होने पर अब कालेज प्रबंधन को 14 सितंबर तक विश्वविद्यालय के पास प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक भेजने होंगे। ताकि आगामी प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार कालेजों ने इस संबंध में काम करना भी शुरू कर दिया है।
ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में ही होंगी परीक्षाएं
इस बार यूजी व पीजी के फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षाएं भी ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में ही आयोजित करवाई जाएंगी। इसके लिए विद्यार्थियों को मोड चयन की छूट दी जा चुकी है। ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प चुनने वाले विद्यार्थियों को कालेज में पहुंचकर परीक्षा देनी होगी। वहीं जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन मोड का चयन किया है। उन विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए इंटरनेट, मोबाइल, लैपटॉप या अन्य साधनों की व्यवस्था भी स्वयं ही करनी होगी।
विद्यार्थियों के सामने नहीं आने देंगे कोई परेशानी : प्राचार्य
नए शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन के लिए मांगे गए दस्तावेजों में चरित्र प्रमाण पत्र भी अनिवार्य किया गया है। सभी दस्तावेजों के बिना पोर्टल आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि सभी दस्तावेज साथ लेकर ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए कालेज में हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए है। विद्यार्थियों के सामने किसी प्रकार की परेशानी आती है तो कालेज में फोन पर संपर्क कर सकते हैं।- डा. बीके गर्ग, प्राचार्य, हिंदू कालेज, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS