जींद जिला कारागार में कैदी से चरस व नशीली गोलियां बरामद, अंडरवियर के अंदर छिपाए था

जींद जिला कारागार में कैदी से चरस व नशीली गोलियां बरामद, अंडरवियर के अंदर छिपाए था
X
जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कैदी तथा चपरासी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित कैदी से पूछताछ कर रही है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

जिला कारागार में तलाशी के दौरान कैदी के पास से नशीली गोलियां तथा चरस बरामद हुई है। गोलियों तथा चरस को कैदी ने अंडरवियर के अंदर बीडी के पॉलिथीन में छुपाया हुआ था। कैदी को नशीले पदार्थ चपरासी ने उपलब्ध करवाया था। जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कैदी तथा चपरासी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित कैदी से पूछताछ कर रही है।

जेल उपाधीक्षक संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम को डयोडी पर कैदियों की तलाशी ली जा रही थी। उसी दौरान कैदी गांव खरकगागर निवासी अंकित की तलाशी ली तो उसके अंडरवियर में छुपा हुआ बीडियों का पॉलिथीन मिला। जिसकी जांच करने पर उसमे नशीली 29 गोलियां तथा सुलफा पाया गया। जिसका वजन 26.24 मिलीग्राम पाया गया। जब कैदी अंकित से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि नशीले पदार्थ उसे गांव बिधवान निवासी शिवकुमार ने कैंटीन में उपलब्ध करवाई थी।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक संदीप की शिकायत पर कैदी अंकित तथा चपडासी शिवकुमार के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर चपडासी को नशीले पदार्थ किसने उपलब्ध करवाए और जेल के अंदर नशीले पदार्थ पहुंचे कैसे। चपडासी के किन-किन कैदियों तथा बंदियों से संपर्क हैं। जिन्हें नशीले पदार्थ उपलब्ध करवाता था।

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि जेल उपाधीक्षक की तरफ से शिकायत दी गई थी। जिसके आधार पर कैदी तथा चपरासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story