जींद जेल में बंदी से चरस व मोबाइल बरामद

जींद जेल में बंदी से चरस व मोबाइल बरामद
X
जेल उपाधीक्षक कंवर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जिला कारागार (District Prison) में तलाशी अभियान चलाया गया था। उसी दौरान डयोडी में मौजूद बंदी गांव कलोई खास रोहतक निवासी सुमित उर्फ अन्नू की तलाशी ली गई तो उसके पास से लगभग 22 ग्राम चरस तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

हरिभूमि न्यूज : जींद

जिला कारागार डयोडी में एक बंदी के कब्जे से चरस तथा मोबाइल फोन बरामद (Recovered) हुआ है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर बंदी के खिलाफ परिजनर एक्ट, नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज (Report filed) किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जेल उपाधीक्षक कंवर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जिला कारागार में तलाशी अभियान चलाया गया था। उसी दौरान डयोडी में मौजूद बंदी गांव कलोई खास रोहतक निवासी सुमित उर्फ अन्नू की तलाशी ली गई तो उसके पास से लगभग 22 ग्राम चरस तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक कंवर सिंह की शिकायत पर बंदी सुमित उर्फ अन्नू के खिलाफ परिजनर एक्ट, नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बंदी को चरस तथा मोबाइल किसने पहुंचाया, जेल के अंदर दोनों चीजें बंदी के पास कैसे पहुंची, इसकी जांच जेल प्रशासन के साथ-साथ पुलिस कर रही है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story