Charkhi Dadri : कारी धारणी में कुंड की खुदाई के दौरान मिली लोहे व पत्थर की प्राचीन वस्तुएं

Charkhi Dadri : बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव कारी धारणी में जोड़नाथ मंदिर परिसर में कुंड की खुदाई के दौरान लोहे व पत्थर की प्राचीन वस्तुएं मिली। खुदाई के दौरान मिली वस्तुओं को लेकर ग्रामीण आश्चर्यचकित हैं और उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा। इन प्राचीन वस्तुओं के देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और सरपंच प्रतिनिधि ने डायल 112 पर कॉल कर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद ईआरवी टीम भी मौके पर पहुंची।
बता दें कि कारी धारणी के जहलाणा जोहड़ स्थित बाबा जोड़नाथ मंदिर परिसर में वर्षा के जल को स्टोरेज करने के लिए कुंड की खुदाई की जा रही है। बुलडोजर से खुदाई के दौरान 10 से 15 फिट नीचे कुछ वस्तुएं दिखाई दी, जिससे बाद बुलडोजर ऑपरेटर डर गया और उसने खुदाई बंद कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और खुदाई से निकली वस्तुओं को एकत्रित किया गया। इन वस्तुओं में लोहे की कुल्हाड़ी के अलावा नुकीले औजार, लोहे का त्रिशुल, लोहे के रिंग, दीपक शामिल है। इसके अलावा पत्थर के गोलाकार, आयताकार व वर्गाकार टूकड़े शामिल है। इन औजारों को देखकर इतना तो स्पष्ट है कि ये काफी प्राचीन है लेकिन त्रिशूल व दीपक के साथ नुकीले औजार होने पर ग्रामीणों को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर मामला क्या है। मौके पर मौजूद सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह ने इसकी सूचना डायल 112 टीम को दी, जिसके बाद ईआरवी की टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच के बाद ईआरवी टीम इंचार्ज ने कहा कि ये संदिग्ध हथियार नहीं लग रहे, बल्कि ये प्राचीन औजार नजर आ रहे हैं। बाढ़ड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई है और पुरी स्थिति पुरातत्व विभाग की टीम ही स्पष्ट कर पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS