Charkhi Dadri : ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के दौरान आरटीए टीम पर हमले का प्रयास

Charkhi Dadri : ओवरलोड वाहनों की जांच कर रही क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (Regional Transport Authority) की टीम पर कार सवार कुछ लोग ने हमले का प्रयास किया तथा धमकी दी। आरटीए सहायक सचिव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरटीए में तैनात सहायक सचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि सोमवार रात को उनकी टीम ओवरलोड वाहनों (Overloaded Vehicles) की चेकिंग के लिए गांव भैरवी से घसौला की तरफ जा रही थी। इस दौरान कुछ कार तेज रफ्तार में उनकी सरकारी गाड़ी के आगे पीछे चल रही थी। जिससे लग रहा था कि उक्त गाड़ियां टीम का पीछा कर रही है। उन्होंने बताया कि रात करीब 9 बजे उनकी टीम दादरी के कलियाणा चौक के समीप पहुंची तो उनमें से एक कार ने आगे आकर अचानक उनकी गाड़ी के सामने ब्रेक लगा दिए। जिसके कारण उन्होंने अपनी गाड़ी को रोक दिया। तभी उनके पीछे चल रही गाड़ियां भी रूक गई। जब वे अपनी गाड़ी से उतरे तो दूसरी गाड़ियों से भी कई लोग निकलकर आए और उनके साथ गाली-गलौच की व ओवरलोड गाड़ियों के चालान करने पर धमकी दी ।
कुलदीप सिंह ने बताया कि टीम में शामिल लोग जब घटना की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने लगे तो उक्त लोगों ने उन्हें डराकर वीडियो बनाने से रोक दिया। जब उसने अन्य गाड़ियों के नंबर नोट करने शुरू किए तो वे सभी और अधिक हमलावर हो गए और इस क्षेत्र में चेकिंग करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। दादरी सदर थाना पुलिस ने आरटीए सहायक सचिव की शिकायत के आधार पर गाड़ियों में सवार 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें -Government के आदेश : निजी कामों में सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया तो खैर नहीं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS