Charkhi Dadri : बाढ़ड़ा-भांडवा के बीच एनएच 334बी पर कार की टक्कर, 2 श्रमिकों मौत

Charkhi Dadri : बाढ़ड़ा-भांडवा के बीच एनएच 334बी पर कार की टक्कर, 2 श्रमिकों मौत
X
नेशनल हाइवे 334 बी पर रविवार सुबह पैदल आ रहे दो श्रमिकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाढ़ड़ा में रह रहे दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Charkhi Dadri : नेशनल हाइवे 334 बी पर रविवार सुबह पैदल आ रहे दो श्रमिकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाढ़ड़ा में रह रहे दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल (Civil Hospital) भेज दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार मूल रुप से राजस्थान निवासी बंजार समुदाय के काफी लोग बीते कई सालों से बाढ़ड़ा स्थिक झुग्गियों में रहकर मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं और वर्तमान में वे बाढ़ड़ा निवासी हैं। श्रमिक संजय व लक्ष्मण गांव भांडवा के समीप भवन निर्माण कार्य संबंधित काम देखने के लिए गए थे और वहां से वापस पैदल लौट रहे थे। उसी दौरान लोहारु की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में अनियंत्रित होकर कार भी पलट कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें - Haryana : सीएम की विशेष चर्चा में स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों से मनोहर लाल ने किया संवाद



Tags

Next Story