Charkhi Dadri : साधु के भेष में गाड़ी सवार, 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण का किया प्रयास

- गाड़ी में सवार महिला कुछ दिन पहले भिखारिन बनकर बच्चे के घर आई थी, खाना भी खाकर गई
- शोर मचाने व बाइक सवार आगे आने पर उतारकर भागे आरोपी
Charkhi Dadri : बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव काकड़ौली हट्ठी में साधु के भेष में गाड़ी सवार लोगों द्वारा घूमने गए 10 वर्षीय लड़के का अपहरण (Kidnap) करने के प्रयास किया गया। लड़के के अनुसार उसे गाड़ी में बैठा लिया गया था, लेकिन शोर मचाने और आगे से बाइक सवार आने पर आरोपी उसे उतारकर भाग गए। परिजनों ने बाढ़ड़ा थाना पुलिस को शिकायत देकर गाड़ी सवार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
गांव काकड़ौली हट्ठी निवासी पवन कुमार ने बताया कि उसका दस वर्षीय बेटा सोनू सुबह सवा छह बजे काकड़ौली से हड़ौदी को जाने वाले लिंकमार्ग पर घूमने गया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो वे उसे ढूंढने गए तो वह एक किलोमीटर आगे रोता हुआ मिला, जो काफी डरा हुआ था। उसके हाथ पर खरोंच लगी थी व कपड़े फटे हुए थे। घर आने पर उसने परिजनों को बताया कि गाड़ी सवार लोग, जिसमें तीन व्यक्ति साधु के भेष में और दो महिलाएं थी, उन्होंने उसे जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया। उसने शोर मचाया तो एक बाइक सवार ने बाइक गाड़ी के आगे लगा दी, जिसके बाद वे उसे उतार कर भाग गए।
भिखारिन के भेष में आई महिला घर खाकर गई थी खाना
बच्चे ने बताया कि गाड़ी में जो महिला सवार थी, वह कुछ दिन पहले भिखारिन के भेष में उनके घर आई थी और खाना भी खाकर गई थी। उस महिला ने भी उसको गाड़ी में जबरन बैठाने में उक्त आरोपियों का सहयोग किया था। लड़के के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर गाड़ी सवार लोगों की तलाश कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें - Jind : मखंड नहर में दोस्तों संग गए युवक की डूबने से मौत, शव की तलाश में जुटी पुलिस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS