Charkhi Dadri : धूं-धू कर जली कार वर्कशाप, करोड़ों की मशीन व सामान जला

- 40 लाख रुपये की गाड़ियां आग की भेंट चढ़ी
- 2 जिलों की चार गाड़ियों ने चार घंटे में पाया काबू
- दमकल गाड़ी खराब होने से हुआ ज्यादा नुकसान
Charkhi Dadri : बाढ़ड़ा के दादरी रोड पर बिजली के शार्ट-सर्किट के चलते शनिवार अलसुबह कार वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी जबरदस्त थी कि पूरी वर्कशाप धूं-धूं कर जल उठी। बाढ़ड़ा दमकल गाड़ी खराब होने के कारण दो जिलों की चार गाड़ियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, वहीं दमकल गाड़ी खराब होने के कारण ज्यादा नुकसान होने से दुकानदारों में रोष बना हुआ है। व्यापार मंडल ने बाढ़ड़ा में फायर स्टेशन बनवाने की मांग की और समाधान नहीं होने पर बाजार बंद करने की चेतावनी दी।
बाढ़ड़ा में जांगड़ा कार वर्कशाप में अलसुबह आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। वर्कशॉप से धुआं निकलता देख वहां काम करने वाले वर्करों ने सूचना वर्कशॉप मालिक और बाढ़ड़ा फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तकनीकी खराबी होने के कारण गाड़ी ने काम नहीं किया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड खराब होने के कारण लोहारू, चरखी दादरी व भिवानी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवानी पड़ी, तब तक आग काफी भयानक रुप ले चुकी थी और दूसरी मंजिल तक फैल गई थी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाडि़यों को दो-दो फेरे लगाने पड़े और चार घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इससे पहले आग की चपेट में आने से वर्कशॉप में खड़ी तीन नई गाड़ियां, मशीन व अन्य सामान जल गया, जिससे वर्कशॉप मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ हैं।
दो करोड़ से अधिक का नुकसान
वर्कशॉप मालिक प्रवीन व विकास ने बताया कि आग से करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हैं, जिसमें मशीन, सामान व 40 लाख रुपये की गाड़ियां जल गई। इसके अलावा पूरी बिल्डिंग भी कंडम हो गई है। सूचना मिलने पर वे सुबह चार बजकर पांच मिनट पर वर्कशॉप पहुंच गए थे। शुरूआत में आग ऑफिस में लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुंच गई थी, लेकिन गाड़ी में तकनीकि खराबी होने के कारण वह नकारा साबित हुई और उनकी आंखों के सामने उसकी सालों की कमाई स्वाहा हो गई।
वर्कशॉप में आग लगने के बाद जली गाड़ियां।
बाढ़ड़ा की फायर ब्रिगेड कई दिनों से नकारा
लोगों की बाढ़ड़ा में फायर स्टेशन बनवाने की काफी दिनों से चली आ रही है और फायर स्टेशन बनाने की घोषणा भी हो चुकी, लेकिन एक गाड़ी की तैनाती कर महम खानापूर्ति की गई और जो गाड़ी हैं, वो भी लोगों के काम नहीं आ रही। कुछ दिन पहले तक तैनात गाड़ी काफी पुरानी हो चुकी थी और कागजात पूरे न होने के कारण दमकलकर्मी उसे आग लगने की घटना पर ले जाने से हिचकते थे। बीते माह बाढ़ड़ा अनाज मंडी में पहुंचे कृषि मंत्री को पूरे मामले से अवगत करवाया था, जिन्होंने नई गाड़ी की तैनाती का आश्वासन दिया था। जिसके बाद उस गाड़ी को बदलकर दूसरी पुरानी गाड़ी को यहां भेज दिया और शनिवार को जरुरत पड़ी तो उसने भी धोखा दे दिया।
दमकल गाड़ी सही होती तो नहीं होता इतना नुकसान
वर्कशॉप के वर्कर्स, मालिक व अन्य लोगों का कहना है कि यदि बाढ़ड़ा में तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी सही होती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुंच गई थी, उस समय केवल ऑफिस में ही आग लगी थी, लेकिन बाढ़ड़ा की गाड़ी खराब होने पर दादरी व भिवानी से दूसरी गाड़ी मंगवाई, तब तक आग विकराल रुप ले चुकी थी।
यह भी पढ़ें - Haryana : हायर एजूकेशन विभाग ने जारी किया स्नातक में दाखिले का शेड्यूल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS