चरखी दादरी : सिटी एसएचओ को मारे थप्पड़ और वर्दी फाड़ी, झगड़े की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

Charkhi Dadri News : दादरी शहर की वार्ड नंबर 16 से मारपीट और झगड़े की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिटी थाना एसएचओ की आरोपी युवक ने पिटाई कर दी। दूसरे पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया तो एचसी को भी चोट लगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के वार्ड 16 निवासी जयसिंह ने पुलिस को सूचना दी की उसका बेटा जितेंद्र शराब के नशे में मारपीट और झगड़ा कर रहा है। सूचना के बाद सिटी एसएचओ राजकुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा। जहां जितेंद्र परिजनों के साथ मारपीट कर रहा था। एसएचओ राजकुमार ने उसको समझाने का प्रयास किया तो आरोपी जितेंद्र ने सिर व पेट में मुक्का मारा तथा वर्दी फाड़ दी। दूसरे पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया तो दांतों से एचसी की उंगली काट ली। काफी देर तक आरोपी जितेंद्र ने हंगामा किया।
एसएचओ राजकुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने के बाद वह जयसिंह के मकान पर पहुंचा था, जहां जयसिंह का बेटा जितेंद्र परिजनों के साथ मारपीट कर रहा था। पुलिस टीम ने उसकी केवल समझने का प्रयास किया था। वह नशे की हालत में था और पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। आरोपी ने वर्दी फाड़ दी तथा सिर व पेट में मुक्के मारे। आरोपी जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- पानीपत जेल में तैनात DSP का निधन, एक्सरसाइज करते समय आया हार्ट अटैक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS