Corona Virus : हरियाणा का यह जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में 854 एक्टिव केस

Corona Virus : हरियाणा का यह जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में 854 एक्टिव केस
X

हरियाणा का दादरी जिला एक बार फिर कोराना मुक्त हो गया है। रविवार को जिला में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है। वहीं पूरे हरियाणा में अब केवल 854 केस बचे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार चरखी दादरी में अब कोरोना का कोई भी एक्टिव मरीज नहीं है। कोरोना महामारी की शुरूआत से लेकर अभी तक जिला में कुल 2 लाख 7 हजार 707 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 2 लाख 2 हजार 235 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 407 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। पॉजीटिव आए 3 हजार 65 लोग अब स्वस्थ हो गए हैं। जिले में कोरोना बीमारी से कुल 139 लोगों की मृत्यु हुई है।

प्रदेश में कोरोना

हरियाणा में कोरोना के कुल 769383 केस मिल चुके हैं जिनमें से 758958 लोग ठीक हो चुके हैं और 9571 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को प्रदेश में 40 केस सामने आए थे और आठ लोगों की मौत हुई। अभी एक्टिव केस 854 बचे हैं और रिकवरी दर 98.65 प्रतिशत है।

Tags

Next Story