Charkhi Dadri : शराब के नशे में दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, शव के पास मिली बियर की खाली बोतलें

Charkhi Dadri : शराब के नशे में दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, शव के पास मिली बियर की खाली बोतलें
X
मुर्गा फार्म पर कुछ युवकों ने शराब के नशे में मिलने आए अपने दोस्त की पीट पीटकर हत्या कर दी। शव के पास से बीयर की खाली बोतलें मिली और शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर एक नामजद व अन्य युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Charkhi Dadri : गांव झींझर के खेतों में बने एक मुर्गा फार्म पर कुछ युवकों ने शराब के नशे में मिलने आए अपने दोस्त की पीट पीटकर हत्या कर दी। शव के पास से बीयर की खाली बोतलें मिली और शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर एक नामजद व अन्य युवकों के खिलाफ हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झज्जर जिला के गांव रणखंडा निवासी दिनेश अपने दोस्त झींझर निवासी संदीप से मिलने आया था। वह शुक्रवार देर शाम संदीप के साथ खेतों में बने एक मुर्गा फार्म पर चला गया। बताया जा रहा है कि यहां संदीप के साथ दिनेश व अन्य कुछ युवकों ने शराब व बीयर का सेवन किया। नशे में दिनेश व संदीप की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद संदीप व उसके साथियों ने पीट-पीटकर दिनेश की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक के छोटे भाई उमेश ने बताया कि दिनेश की गांव झींझर निवासी संदीप के साथ दोस्ती थी। शुक्रवार को उसका भाई दिनेश संदीप से मिलने के लिए गांव झींझर आया था। संदीप पिछले कुछ दिनों से उसके भाई दिनेश के पास फोन कर रहा था। वह संदीप से मिलने के लिए 3 बजे घर से निकला था। उसके बाद देर शाम तक घर नहीं आया। जब उन्होंने दिनेश के नम्बर पर कॉल की तो फोन स्विच ऑफ मिला। उनके एक परिचित ने बताया कि दिनेश संदीप के साथ था।

उमेश ने बताया कि जब देर रात तक दिनेश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो वह जींस दिखाओ मिथुन मुर्गा फार्म पर पहुंचे। जहां पर दिनेश मृत अवस्था में पड़ा था तथा शरीर पर चोट के निशान थे। उमेश ने बताया कि संदीप व उसके कुछ दोस्तों ने शराब के नशे में उसके भाई की हत्या की है। सूचना मिलने के बाद बौंद कला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मृतक दिनेश के परिजनों ने पुलिस को संदीप व अन्य युवकों के खिलाफ हत्या की शिकायत दी है। पुलिस ने संदीप व कुछ अन्य युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल में भिजवाया।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उमेश की शिकायत पर संदीप व कुछ अन्य युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी तथा पूछताछ में हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के शिक्षक सरदूल सिंह को आद्रता नियंत्रण तकनीक के लिए मिला पेटेंट

Tags

Next Story