Charkhi Dadri : बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर किसानों ने हिसार-महेंद्रगढ़ रोड पर काटा बवाल

- किसानों ने 20 दिन में लंबित कनेक्शन न मिलने पर बाढ़ड़ा चौक पर आत्महत्या करने की दी चेतावनी
- किसानों को मनाने के लिए पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
Charkhi Dadri : लंबित बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाने की मांग को लेकर किसान लंबे समय से विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन निगम के आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के ठोस आश्वासन के बावजूद किसानों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसके चलते किसानों में रोष बढ़ता जा रहा हैं और बुधवार को किसानों का धैर्य जवाब दे गया। इसी के विरोध स्वरुप किसानों ने भाकियू की अगुवाई में रोष प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय के सामने (Hisar) हिसार-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया।
ज्ञात रहे कि बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन की मांग को लेकर किसान लंबे समय से विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं। बुधवार को किसानों ने रोष स्वरुप हिसार-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगाने के बाद प्रशासनिक, बिजली निगम व पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान शांत तो हो गए, लेकिन किसानों ने उन्हें अल्टीमेटम दे दिया। किसानों ने अधिकारियों को 20 दिन में बिजली कनेक्शन नहीं देने पर बाढ़ड़ा चौक पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
बाढ़ड़ा क्षेत्र में किसानों द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी करने व निर्धारित राशि जमा करवाने के बावजूद लंबे समय से इंतजार करना पड़ रहा है। किसान इसके लिए कई बार किसान संगठनों की अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के अलावा कृषिमंत्री, बाढ़ड़ा विधायक व निगम के एमडी से मिले, लेकिन महज आश्वासन के किसानों को कुछ नहीं मिला और समस्या जस की तस है। बिजली कनेक्शन नहीं मिलने पर किसान बुधवार को बाढ़ड़ा के किसान भवन में एकत्रित हुए और उसके बाद भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में रोष प्रदर्शन करते हुए बाढ़ड़ा के क्रांतिकारी चौक पहुंचे।
किसानों ने चौक पर प्रदर्शन किया और एसडीएम कार्यालय के सामने हिसार-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी संदीप टीम सहित मौके पर पहुंचे और किसानों को मनाने का प्रयास किया। बार-बार मिल रहे झूठे आश्वासनों से गुस्साएं किसानों ने जाम हटाने से मना कर दिया, जिसके चलते करीब एक घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही। बाद में निगम के कार्यकारी अभियंता अमित कंबोज भी मौके पर पहुंचे। बाढ़ड़ा एसडीएम, निगम के अधिकारियों व किसान प्रतिनिधिमंडल की करीब 20 मिनट तक किसान भवन में बैठक चली, जिसके बाद शीघ्र कनेक्शन देने का आश्वासन देकर किसानों को शांत करवाकर जाम हटवाया, इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
20 दिन में कनेक्शन नहीं दिए तो करेंगे आत्महत्या : हरपाल
भाकियू जिला प्रधान हरपाल भांडवा ने कहा कि बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन की मांग को लेकर किसान काफी दिनों से संघर्ष कर रहे हैं। पहले वे कृषि मंत्री जेपी दलाल से मिले तो उन्होंने सिवानी में निगम के एमडी से मिलने का सुझाव दिया, जिसके बाद वे उनसे भी मिले। वहीं बाढ़ड़ा विधायक नैना चौटाला ने उन्हें ठोस आश्वासन देते हुए कहा था कि यदि एक माह में कनेक्शन नहीं दिए तो वे भी उनके साथ धरने पर बैठ जाएंगी, लेकिन डेढ माह बीतने के बाद भी विधायक ने उनकी सुध नहीं ली। अब यदि आगामी 20 दिन में लंबित बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिए तो वे बाढ़ड़ा चौक पर आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।
आज से ही कनेक्शन देने की प्रक्रिया होगी शुरू : कार्यकारी अभियंता
किसानों के रोड जाम के बाद निगम के चरखी दादरी कार्यकारी अभियंता अमित कंबोज किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने एसडीएम व किसान प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार विमर्श कर विश्वास दिलाया कि वीरवार से पोल गाड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और इसी सप्ताह कनेक्शन शुरू कर दिए जाएंगे। कंबोज ने कहा कि बाढ़ड़ा क्षेत्र के करीब 114 कनेक्शन लंबित हैं, जिन्हें 30 जून तक दे दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Kurukshetra : लोकल रूट पर ई टिकटिंग मशीन बनी परिचालकों के लिए मुसीबत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS