Charkhi Dadri : कारी धारणी में नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं-सरसों की फसल जलमग्न

- किसानों ने सिंचाई विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप
- एक साल पहले भी किसानों को नहर टूटने से हुआ था नुकसान
Charkhi Dadri : गांव कारी धारणी में शौरा नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं व सरसों की फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने वहां एकत्रित होकर रोष जताया और सिंचाई विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की।
किसान सोमबीर व बंटी ने बताया कि नहर पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते नहर में पीछे से पानी छोड़ दिया, जिसके कारण आसपास के सैकड़ों एकड़ में सरसों व गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। फसल छोटी होने के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गई है, वहीं बिजाई का भी समय निकल चुका है जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों का आरोप है कि उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत करवाया, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। करीब एक साल पहले भी कारी धारणी में नहर टूटने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन प्रशासन द्वारा किसानों की कोई सहायता नहीं की गई। वहीं अब दोबारा से नहर टूटी है जिससे किसानों को नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें - Nuh : युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए पुलिस ने उठाया बीड़ा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS