चरखी-दादरी : सीवरेज समस्या का नहीं हुआ समाधान तो लोगों ने मांग ली राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु

चरखी-दादरी : सीवरेज समस्या का नहीं हुआ समाधान तो लोगों ने मांग ली राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु
X
सीवरेज समस्या से क्षुब्ध गांधी नगर के निवासियों ने पार्षद महेश गुप्ता के नेतृत्व में उपायुक्त (Deputy Commissioner) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है।

हरिभूमि न्यूज. चरखी दादरी

सीवरेज समस्या से क्षुब्ध गांधी नगर के निवासियों ने पार्षद महेश गुप्ता के नेतृत्व में उपायुक्त (Deputy Commissioner) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है।

ज्ञात रहे कि शहर की गांधी नगर कालोनी में पिछले लंबे समय से सीवरेज सिस्टम ठप पड़ा है। दर्जनों गलियों में सीवर का पानी जमा रहता है। कालोनी निवासी शशि बंसल, राजबाला, अर्चना गुप्ता, उमा बंसल, प्रेमलता व उषा शर्मा ने कहा कि हम रोज तिल तिल कर मर रहे हैं।

दूषित पानी हमारे घरों में घुसा हुआ है। बद्बू के कारण घरों में रहना भी मुश्किल (Difficult) हो गया है। ना खा सकते हैं ना रह सकते हैं। नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जन स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं को लेकर कई बार अवगत करवाया।

मगर हर बार आश्वासन दिया गया, मगर समाधान का प्रयास नहीं हुआ। वीरवार को कालोनी की दर्जनभर महिलाएं एकत्रित हुई। इसके बाद पार्षद महेश गुप्ता के नेतृत्व उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में महिलाओं ने इच्छा मृत्यु की मांग रखी। पार्षद महेश गुप्ता ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल है। दादरी की जनता को राम भरोसे छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि 29 जून को मानवाधिकार आयोग ने उपायुक्त को 2 माह में जवाब देने को कहा था।

मगर दो माह में भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। ऐसा लगता है कि जनता के अधिकारों के हनन से प्रशासन का कोई लेना-देना नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में मनमोहन जैन, राजकुमार, फूलचंद, प्रमोद बेरीवाला, वेदप्रकाश, पूनम, राधा, माया देवी, संतोष देवी, सुंदरी आदि उपस्थित रहे।


Tags

Next Story