Charkhi Dadri : चांदवास स्कूल के मिड डे मील के चावल में मिले छिपकली के अंडे, गेहूं में मिले कीड़े

Charkhi Dadri : चांदवास स्कूल के मिड डे मील के चावल में मिले छिपकली के अंडे, गेहूं में मिले कीड़े
X
  • सरपंच, बीडीसी व एसएमसी सदस्यों ने किया था औचक निरीक्षण
  • मिड डे मील अधिकारियाें को लगाई फटकार, दिया निर्देश

Charkhi Dadri : सरकार द्वारा मिड डे मील को अधिक पौष्टिक बनाने व मेन्यू में विस्तार करने पर जोर दिया जा रहा है। जिसके तहत बच्चों को गेहूं, चावल के बने व्यंजन के अलावा दूध,सब्जी आदि उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन कई स्थानों पर स्थानीय स्टाफ द्वारा इसके रख रखाव को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा। मिड डे मील का राशन खुला होने के कारण इसे कीड़े व छिपकली खराब कर देते हैं और वही राशन बच्चों को परोस दिया जाता है। इसी प्रकार का वाक्या बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव चांदवास में सामने आया, जहां गांव के मौजिज लोगों द्वारा मिड डे मील राशन का निरीक्षण करने पर चावल की टंकी खुली होने पर उसमें छिपकली के अंडे मिले, वहीं गेहूं में कीड़े लगे हुए थे।

गांव चांदवास सरपंच प्रदीप, बीडीसी सुनिल, एसएमसी सदस्य सहित गांव के मौजिज लोग बाढ़ड़ा एसडीएम की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने स्कूल पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एसडीएम तो वहां से चले गए लेकिन गांव के मौजिज लोगों ने इस दौरान प्राइमरी स्कूल परिसर में पहुंचकर बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और साथ ही बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील के राशन का निरीक्षण किया। बीडीसी व सरपंच की अगुवाई में पहुंचे ग्रामीणों को चावल की टंकी खुली मिली। इतना ही नहीं चावलों की टंकी के अंदर छिपकली के अंडे मिले, जिसे देखकर ग्रामीण हैरान रह गए। वहीं गेहूं के अंदर भी कीड़े लगे मिले। जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और मांग की कि शिक्षा विभाग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए व सभी स्कूलों में सख्त आदेश दिए जाने चाहिए कि मिड डे मील का रख रखाव ढंग से किया जाए ताकि बच्चों को साफ-सुथरे राशन से बना भेाजन मिल सके और उनमें बीमारियां फैलने का खतरा ना हो।

मिड डे मील का करवाया जाएगा निरीक्षण

बाढ़ड़ा खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने कहा कि यदि इस प्रकार का कोई मामला है तो वे कल ही स्कूल में मिड डे मील राशन का निरीक्षण करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास राशन से संबंधित कोई समस्या या शिकायत चांदवास स्कूल की नहीं आई है। अगर शिकायत मिलती तो पहले ही कार्रवाई कर देते।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति को उम्रकैद

Tags

Next Story