चरखीदादरी : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति और बेटा घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम किया

चरखी दादरी। इमलोटा गांव के समीप मंगलवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति सहित 10 साल का बेटा व एक अन्य युवक घायल हो गया। चारों एक बाइक पर किसी काम के लिए निकले थे। दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे बाद एसडीएम व नायब तहसीलदार ने बस स्टैंड के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने व मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया।
गांव इमलोटा निवासी सोमबीर अपनी बाइक पर पत्नी पूजा 10 वर्षीय बेटा प्रतीक व 22 वर्षीय राकेश के साथ किसी काम के लिए निकला था। जब वह बस स्टैंड के समीप रोड पर चढे तो ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में पूजा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोमबीर , प्रतीक व राकेश घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने दादरी के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया।
पूर्व चेयरमैन प्रवीण, पूर्व सरपंच धर्मवीर व जय भगवान ने बताया कि उनके गांव से प्रतिदिन हजारों ट्रक व डंपर गुजरते हैं। जो ओवरलोड व ओवरस्पीड होते हैं। जिसके कारण कई हादसे हो चुके हैं।प्रशासन के समक्ष अनेक बार बस स्टैंड के समीप स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग रखी गई थी। लेकिन उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया, प्रशासन की अनदेखी के कारण से हादसा हुआ है तथा महिला की मौत हो गई।
दुर्घटना व रोड जाम की सूचना मिलने के बाद एसडीएम अनिल यादव व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष मृतक महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता व स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग रखी। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि आर्थिक सहायता के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा तथा जल्द ही गांव में ब्रेकर बना दिए जाएंगे। एसडीएम से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS