Charkhi Dadri : पड़ोसियों ने बुजुर्ग के बांधे हाथ-पैर, जहर देकर मारने का आरोप

Charkhi Dadri : पड़ोसियों ने बुजुर्ग के बांधे हाथ-पैर, जहर देकर मारने का आरोप
X
गांव ऊण में एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ-पैर बांधकर उसकी पीटाई करने व जहर देकर मारने का प्रयास किया गया। परिजन उसे गंभीर अवस्था में दादरी सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Charkhi Dadri : बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव ऊण में एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ-पैर बांधकर उसकी पीटाई करने व जहर देकर मारने का प्रयास किया गया। परिजन उसे गंभीर अवस्था में दादरी सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पड़ोस के लोगों पर हत्या के आरोप लगाए। बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने परिजनाें की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ऊण निवासी मृतक की पुत्रवधु आरती ने बताया कि उसका 61 वर्षीय चाचा रतीभान रात को प्लाट में पशुओं के पास अकेले सोता था। बीती रात किसी ने उनके हाथ व पैर बांधकर उनके साथ मारपीट की और जबरदस्ती उसे जहर खिलाया। शनिवार सुबह वह चाय लेकर वहां गई तो वह जमीन पर पड़ा था और उसके हाथ पैर बांध रखे थे। जब उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने पड़ोस के लोगों पर ऐसा करने की बात कहीं। मृतक की पुत्रवधु का आरोप है कि पड़ोस के लोगों के साथ कुछ दिनों से उनका गली को लेकर विवाद चल रहा था। उसी के चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे दादरी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बाढ़ड़ा एसएचओ कप्तान सिंह ने बताया कि मृतक की पुत्रवधु आरती के बयान के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके का भी निरीक्षण किया और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Karnal : मार्केटिंग बोर्ड का सर्वर ठप्प, नहीं कट रहे गेटपास

Tags

Next Story